Advertisement
एडमिशन करा रहे हैं, तो इस खबर को पढ़ लें
पटना: अभिभावक ठगे न जायें. अभिभावक को स्कूल के बारे में सही जानकारी समय से मिल जाए. इसको लेकर सीबीएसइ ने एक बार फिर डिस-एफिलिएटेड स्कूलों की लिस्ट जारी की है. इन स्कूलों को अभी ही अभिभावक देख लें, क्योंकि इन स्कूलों में की गयी कोई भी एक्टिविटी सीबीएसइ द्वारा मान्य नहीं होगी. इसकाे लेकर […]
पटना: अभिभावक ठगे न जायें. अभिभावक को स्कूल के बारे में सही जानकारी समय से मिल जाए. इसको लेकर सीबीएसइ ने एक बार फिर डिस-एफिलिएटेड स्कूलों की लिस्ट जारी की है. इन स्कूलों को अभी ही अभिभावक देख लें, क्योंकि इन स्कूलों में की गयी कोई भी एक्टिविटी सीबीएसइ द्वारा मान्य नहीं होगी. इसकाे लेकर सीबीएसइ ने स्पष्ट कर दिया है कि इन स्कूलों के न तो नामांकन मान्य होगा और न ही इन स्कूलों से भरे गये परीक्षा फाॅर्म ही बोर्ड मानेगा.
बोर्ड परीक्षा में नहीं हो पायेंगे शामिल
सीबीएसइ ने जिन स्कूलों का 2015 में डी-एफिलियेट किया है, उन स्कूलों में 2015 में 9वीं और 11वीं में रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है. वहीं इस 10वीं बोर्ड की परीक्षा में अंतिम बार ही लिया जायेगा. सीबीएसइ ने अभिभावकों को सचेत करते हुए कहा है कि 2015 में इन स्कूलों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नहीं किया गया है. वहीं परीक्षा फार्म 2016 से नहीं भराया जायेगा.
एफिलिएशन प्रोसेस सीबीएसइ ने किया टफ
सीबीएसइ ने इन स्कूलों के लिए एफिलिएशन दुबारा लेना टफ कर दिया है. जिन प्वाइंट पर इन स्कूलों का एफिलिएशन गया था, उनको जब तक स्कूल सही नहीं करेगा, तब तक एफिलिएशन नहीं मिलेगा. सीबीएसइ ने एफिलिएशन बाइ लॉज, चैप्टर 5 के तहत 15 कंडीशन इन स्कूलों को दिया है. इन 15 कंडीशन को पूरा करने के बाद ही स्कूल को मान्यता मिलेगी. मान्यता के लिए स्कूलों को सीबीएसइ के पास अप्लाई करना होगा.
इन प्वाइंट पर स्कूल हुआ था डी-एफिलिएटेड
स्टूडेंट की संख्या जरूरत से ज्यादा होगी
सेक्शन में स्टूडेंट की संख्या 40 से अधिक होना
सीबीएसइ बाइलॉज के अनुसार जरूरत से अधिक सेक्शन
एडहॉक पर टीचर्स की नियुक्ति करना
टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टॉफ को सही से सैलरी नहीं देना
स्कूल में प्ले ग्राउंड आदि न होना
एक्टिविटी के नाम पर स्कूल में कुछ नहीं होना
सुरक्षा को लेकर स्कूल में इंतजाम में कमी होना
एग्जामिनेशन पैटर्न सीबीएसइ के अनुसार ना होना
डी-एफिलिएटेड स्कूल के नाम
स्कूल एफिलिशन नंबर
एवीएन इगलिश स्कूल, एसके पुरी 330095
एवीएन स्कूल, राजीव नगर 330237
डीएवी पब्लिक स्कूल, पुनाइचक 330054
देनोबिली मिशन स्कूल, पहाड़ी 330302
दून पब्लिक स्कूल, इंदिरानगर 330177
पटना मुसलिम स्कूल, बीएम दास रोड 330067
प्लाज्मा पाथ वे स्कूल, परसा बाजार 330087
रामाश्रय राय पब्लिक स्कूल,
लहेरियासराय, दरभंगा 330205
स्काॅलर एवोर्ड स्कूल, फुलवारीसरीफ 370197
सेरॉन पब्लिक स्कूल, रूपसपुर 330305
शेरवुड स्कूल, राजीव नगर 330135
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement