दोस्तों की टीम कर रही स्टूडेंट्स की मददविदेश में इंटर्नशिप के लिए करते हैं स्टूडेंट्स की मददबीआइटी पटना के हैं मदद करनेवाले स्टूडेंट्सलाइफ रिपोर्टर पटनाचार दोस्तों और उनका काम जरूरतमंद स्टूडेंट्स को विदेशों में होने वाले इंटर्नशिप के लिए मदद करना. दोस्ताें की यह टीम उनकी मदद फ्री में करती है. इस टीम के लीडर साकेत कहते हैं, हमारा मकसद केवल स्टूडेंट्स को सही राह दिखाना है. पुणे में देखा था कामइस अनोखे काम के बारे में साकेत कहते हैं, दरअसल वह और उनके दोस्त AIESEC नाम के संस्था के मेंबर हैं. यह संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप दिलाने में मदद करती है. यह मूल रूप से फ्रांस की संस्था है. वह कहते हैं, इसके बारे में मैंने पुणे में स्टडी करने के दौरान जानकारी मिली थी. जब बीअाइटी पटना कैंपस में मेरा एडमिशन हुआ तब मैंने इसे यहां पर शुरू करने के लिए सोचा. इसके लिए मैंने AIESEC के कोलकाता ऑफिस से संपर्क किया. जहां से मुझे यह बताया गया कि संस्था बीआइटी मेसरा में कार्यरत है.पटना से शुरू किया कामसाकेत बताते हैं, बीआइटी में काम शुरू करने से पहले उन्होंने स्थानीय संस्थान के प्रबंधन से इस बात को शेयर किया. जिसके बाद इसके मेंबर को बढ़ाने के लिए स्वीकृति मिली. तब मैंने इसमें और स्टूडेंट्स को जोड़ने के लिए एक छोटी सी इंटरव्यू की प्रक्रिया को सामने रखा. जिसका मुख्य उद्देश्य यह जानना था कि जो भी स्टूडेंट इससे जुडना चाहते हैं, उनकी कम्यूनिकेशन स्कील कैसी है? वह कहते हैं, पहले दिन करीब 82 स्टूडेंट्स ने जुड़ने की इच्छा जतायी. इसके लिए बीआइटी के तरफ से एक फैकल्टी को भी शामिल किया गया था लेकिन हमें केवल दस स्टूडेंट्स की जरूरत थी.दूसरे कॉलेजों में भी हो रहा है प्रसारअपने आगे के पहल के बारे में साकेत कहते हैं, अभी बीआइटी में उनके अलावा सीएसइ ब्रांच से अनंत कुमार, रविश रंजन बीसीए से प्रिया और एक और स्टूडेंट हरीश हैं. जो इससे जुड़ चुके हैं. इसके अलावा साकेत के प्रयास से पीडब्लयूसी से भी दो छात्राओं अदिति सिंह और संस्कृति और आइपीसीसी की स्टूडेंट विजयाराज लक्ष्मी भी इनसे जुड़ चुकी हैं.स्टूडेंट्स को करते हैं हेल्पसाकेत और उनके टीम के मेंबर इंटर्नशीप कराने वाली कंपनियों से टच में रहते हैं और जरूरत के अनुसार स्टूडेंट्स को इसकी जानकारी देते हैं. इंटर्न के लिए किसी भी फिल्ड के स्टूडेंट की यह टीम मदद करती है. इंटर्न कराने वाली कंपनी की तरफ से जब रिक्वायरमेंट बतायी जाती है. तब उसके बारे में टीम मदद करती है. यह सारे काम एकदम फ्री में होते हैं. जब किसी का चयन विदेशी कंपनी में इंटर्न के लिए होता है तब चयनित स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन और अन्य फॉरमिलिटी के लिए अपने पैसे खर्च करते हैं. जिसमें उनका पासपोर्ट और अन्य जरूरते हैं. इस टीम की मदद से अभी तक दो स्टूडेंट्स इंटर्नशीप के लिए थाइलैंड जा चुके हैं. वह कहते हैं, इसका और प्रसार हो इसके लिए हम लोग हर संस्थान में कॉलेज एंबेस्डर बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
दोस्तों की टीम कर रही स्टूडेंट्स की मदद
दोस्तों की टीम कर रही स्टूडेंट्स की मददविदेश में इंटर्नशिप के लिए करते हैं स्टूडेंट्स की मददबीआइटी पटना के हैं मदद करनेवाले स्टूडेंट्सलाइफ रिपोर्टर पटनाचार दोस्तों और उनका काम जरूरतमंद स्टूडेंट्स को विदेशों में होने वाले इंटर्नशिप के लिए मदद करना. दोस्ताें की यह टीम उनकी मदद फ्री में करती है. इस टीम के लीडर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement