पटना: हाईकोर्ट के पास पेट्रोलपंप पर तेल डलवाने के बाद डाकबंगला चौराहे की ओर जा रही बीएमपी-10 की बस इनकम टैक्स गोलंबर पर अनियंत्रित होकर तीन वाहनों में टक्कर मार दी. इसमें पांच लोग जख्मी हो गये. गयी. सोमवार को दिन में करीब 1.45 बजे की घटना है.
बस ने पहले रिक्शे में और फिर बाइक तथा कार में टक्कर मारी. रिक्शे में टक्कर लगने से पति-पत्नी और रिक्शा चालक घायल हुए, जिनमें रेखा देवी (35) की हालत गंभीर है. बाइक में टक्कर लगने से सब्जीबाग जा रहे भाई-बहन घायल हो गये. इसके बाद बस इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा के पास पहुंची और बैंक के बाहर खड़ी आइ-10 कार में पीछे से भिड़ गयी. इससे कार का शीशा चकनाचूर हो गया. इस दौरान बस चालक सुजीत बगल में मौजूद कोतवाली थाने पहुंच गया. फिलहाल कदमकुआं के रहनेवाले कार मालिक सिद्धार्थ सिंह कार में नहीं थे. उधर घटना के विरोध में आयकर गाेलंबर पर स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. करीब आधे घंटे तक रास्ता जाम रहा. पुलिस के समझाने के बाद जाम खत्म हुआ.
पहले गार्डिनर अस्पताल, फिर भेजे गये पीएमसीएच
घायलों को तत्काल गार्डिनर अस्पताल भेजा गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद रिक्शा चालक को छोड़कर सभी चार घायलों को पीएमसीएच भेज दिया गया. न्यू गार्डिनर रोड के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि एक्सीडेंट के बाद पांच लोगों को यहां लाया गया था, सभी का इलाज किया गया, लेकिन रेखा देवी को गंभीर चोट सिर में लगी हुई है. इस कारण से उनको बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है और उनके साथ उनको पति को भी.