19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब स्कूल-कॉलेज में नहीं दिखती पुलिस: डीजीपी

पटना: डीजीपी पी के ठाकुर ने कहा है कि अब स्कूल, कॉलेज या अन्य सार्वजनिक भवनों पर पुलिस का कब्जा नहीं दिखती है. वे जहानाबाद स्थित नवनिर्मित तीन मंजिला जीआरपी थाना भवन और पुलिस बैरक का आइपीएस मैस से उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा भवनों का निर्माण कराया […]

पटना: डीजीपी पी के ठाकुर ने कहा है कि अब स्कूल, कॉलेज या अन्य सार्वजनिक भवनों पर पुलिस का कब्जा नहीं दिखती है. वे जहानाबाद स्थित नवनिर्मित तीन मंजिला जीआरपी थाना भवन और पुलिस बैरक का आइपीएस मैस से उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. इसके कारण अब शायद ही कोई स्कूल या कॉलेज होगा जहां पुलिस रह रही हो. उन्होंने कहा कि विभाग का हमेशा से प्रयास रहा है कि पुलिस के आवासन की सुविधा अविलंब हो.
उन्होंने रेलवे के अधिकारी से अनुरोध किया कि जमीन उपलब्ध कराकर भवन के लिए प्रस्ताव दें. भवन निर्मााण पर विचार होगा. जमालपुर बीएमपी में भवन निर्माण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एक रेल ही है जिसमें पूरे देश को हिलाकर रख देने की क्षमता है. रेल में पूरा देश ही नहीं पर्यटक भी सफर करते हैं. ऐसे में रेल की सुरक्षा में लगे पुलिस को मौलिक सुविधा देनी होगी.

पुस्तक का िवमोचन : इस मौके पर आइपीएस अधिकारी प्रकाश नाथ मिश्र द्वारा लिखित पुस्तक प्रशिक्षण हस्तक का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि यह पुलिसकर्मियों के लिए नियमों की जानकारी के लिए उपायोगी साबित होगास. उन्होंने कहा कि इस पुस्तक का अध्ययन किया जायेगा तो इससे मानवधिकार का उल्लंघन कम होगा. नागरिक और पुलिस के बीच मित्रता बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हाल में िबहार में 11 हजार पुलिसकर्मियों की नियुक्ति हुई है. इसमें 35 प्रतिशत महिलाएं भी नियुक्त हुई है. इनके लिए अलग से बैरक बनाया गया है.

उद्घाटन सह लोकार्पण समारोह को सबोधित करने वालों में पुस्तक के लेखक पी एन मिश्रा, और पुलिस अधिकारी के एस द्विवेदी शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने किया. कार्यक्रम में पीएन राय, सुनील कुमार,
जितेंद्र कुमार,अरविंद पांडेय, कुंदन कृष्णन, एसएम खोपड़े, मंजू झा आिद शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें