पटना: छठपूजा के दौरान आपकी सुविधा के लिए विभिन्न घाटों पर चिकित्सा दल मौजूद रहेंगे. आपकी सुविधा के लिए सिविल सजर्न कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां एक एंबुलेंस स्ट्रेचर, ऑक्सीजन व दवाइयों के साथ तैनात किया गया है. इस संबंध में पटना सिविल सजर्न ने सभी अस्पताल प्रभारियों को पत्र भेज दिया है. घाटों पर चिकित्सकों की डय़ूटी भी तय कर दी गयी है. पटना सिटी के लिये गुरु गोविंद सिंह अस्पताल और दानापुर के लिये दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को पत्र भेजा गया है. दोनों इलाकों की मॉनीटरिंग वहां के प्रभारियों को करना है.
घाटों पर रहेगा एंबुलेंस : पाटीपुल दीघा घाट, कुर्जी मोड़ घाट, एलसीटी घाट, भटठा घाट, महेंद्रू घाट, नि.कक्ष, जजेज कोर्ट घाट, मिश्री घाट, कृष्णा घाट, गांधी घाट, लॉ कॉलेज घाट, पथरी घाट, लोहरवा घाट, गाय घाट, गर्दनीबाग तलाब, भद्र घाट, बुजुर्ग दीघा घाट, महावीर घाट, खजेकला घाट, महराजगंज घाट, किला घाट, पत्थर घाट, नुरूद्दीन गंज घाट, शरीफागंज घाट, दीदारगंज घाट, कालीघाट, पेठिया बाजार घाट, झुनझुन वाला घाट, छितनामा घाट, दीघा पाटलीपुत्र घाट, दीघा घाट, रामजी घाट, धोबी घाट, बड़ी मछुआटोली घाट, गोला घाट.
22 चिकित्सकों की तैनाती : पीएमसीएच इमरजेंसी में बने कंट्रोल रूम को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. कंट्रोल रूम की कमान शुक्रवार की सुबह से अधीक्षक डॉ अमर कांत झा अमर खुद संभालेंगे. कंट्रोल में 22 चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है, जिसमें सभी विभाग के विभागाध्यक्षों का रहना अनिवार्य होगा. इमरजेंसी में बने आपदा विभाग में भी चार चिकित्सक, तीन नर्स एक ओटी के साथ शनिवार की दोपहर तक तैनात रहेंगे. किसी भी आपदा से लड़ने के लिये 20 बेड सुरक्षित रखा गया है. वहीं कुल विभागों में 50 बेड रखा गया है
लायी गयी दवाइयां : इमरजेंसी में मरीजों के लिये लगभग 62 दवाइयां लायी गयी हैं. अगर अचानक से दो हजार तक मरीज भी आयेंगे, तो उन्हें इमरजेंसी में मिलनेवाली सभी दवाइयां अस्पताल से ही मिल जायेगी.
तीन शिफ्ट में डॉक्टरों की ड्यूटी :आइजीआइएमएस प्रशासन ने छठपूजा को लेकर इमरजेंसी में डॉक्टरों की ड्यूटी बांट दी है. वे तीन शिफ्ट में काम करेंगे और इसकी मॉनीटरिंग खुद संस्थान के निदेशक करेंगे. जिनको ड्यूटी पर लगाया गया है, उनके लिए रोस्टर का काम पूरा कर लिया गया है. इमरजेंसी के बाहर एक एंबुलेंस, तीन स्ट्रेचर व कर्मी भी मौजूद रहेंगे. इसके लिए कंट्रोल को भी दिशा-निर्देश दिया गया है, ताकि वह आपदा की स्थिति में डॉक्टरों को तुरंत घटना की जानकारी दे सकें.
आपदा के लिए की गयी व्यवस्था
– इमरजेंसी में छह बेड
– वार्ड में 25 बेड
– इमरजेंसी में तीन शिफ्ट में डॉक्टर, हर शिफ्ट में चार
– वार्ड में एक डॉक्टर
– इमरजेंसी में नर्स 11
– वार्ड में नर्सो की संख्या छह
– कंट्रोल रूम का नंबर : 0612-2287225, 2287152
– एक ओटी 24 घंटे खुला रहेगा
कोट
ड्यूटी रोस्टर बनाया गया है, इसके अनुसार ही डॉक्टर काम करेंगे. मरीजों को परेशानी न हो, इसके लिए एक ओटी 24 घंटे काम करेगा. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को दिशा-निर्देश दिया गया है. आपदा की सूचना कंट्रोल रूम के जरिये सभी को तुरंत दें. डॉ अरुण कुमार, संस्थान निदेशक