Advertisement
एक-दो दिनों में और गिरेगा पारा
पटना : पिछले तीन-चार दिनों से राजधानी के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव होने के साथ-साथ ठंड भी बढ़नी शुरू हो गयी है. अब सुबह व शाम में ठंड लग रही है. हालांकि, दिन में धूप की तपिश के कारण हल्की गरमी महसूस की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले एक-दो […]
पटना : पिछले तीन-चार दिनों से राजधानी के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव होने के साथ-साथ ठंड भी बढ़नी शुरू हो गयी है. अब सुबह व शाम में ठंड लग रही है. हालांकि, दिन में धूप की तपिश के कारण हल्की गरमी महसूस की जा रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले एक-दो दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज होगी और इसके साथ ही ठंड भी बढ़नी शुरू हो जायेगी. शनिवार को राजधानी का अधिकत तापमान 30.4 डि.से रिकार्ड किया गया, जो शुक्रवार की तुलना में एक डि.से कम है. वहीं न्यूनतम तापमान शुक्रवार की तरह शनिवार को भी 16.0 डि.से रिकार्ड किया गया.
हालांकि, अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डि.से अधिक है. मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आरके गिरी ने बताया कि उत्तर व पूर्व बिहार में अधिक ठंड महसूस की जा रही है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बादल काफी नीचे आ गया है, जिसका असर राजधानी और दक्षिणी बिहार के ऊपर पड़ा है. हालांकि, आने वाले दो-चार दिनों में तापमान में और गिरावट आयेगी और ठंड भी बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement