Advertisement
अब खेलों से जुड़ेंगे नक्सली
पहल. कला-संस्कृति व युवा विभाग की कवायद, नक्सलियों को िमलेगा रोजगार पटना : नक्सली बंदूक और छूरे के बजाय अब पेंटिंग ब्रश, सितार और बैट-बल्ला थामेंगे. नक्सल और उग्रवाद की राह पर चल निकले 29 जिलों के लोगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल कराने के मोरचे पर यह काम पुलिस विभाग नहीं, बल्कि […]
पहल. कला-संस्कृति व युवा विभाग की कवायद, नक्सलियों को िमलेगा रोजगार
पटना : नक्सली बंदूक और छूरे के बजाय अब पेंटिंग ब्रश, सितार और बैट-बल्ला थामेंगे. नक्सल और उग्रवाद की राह पर चल निकले 29 जिलों के लोगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल कराने के मोरचे पर यह काम पुलिस विभाग नहीं, बल्कि कला-संस्कृति व युवा विभाग शुरू करने जा रहा है. इस अभियान में विभाग हर जिलें में दो-दो लाख रुपये खर्च करेगा.
कला-संस्कृति व युवा विभाग को अपने इस अभियान में सफलता मिली, तो अगले वर्ष से वह इस योजना को विस्तार रूप देगा. 29 जिलों में कला-संस्कृति व युवा विभाग उग्रवादी व नक्सली गतिविधियों में लिप्त युवाओं व बुजुर्गों को विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण भी देगा.
प्रशिक्षितों को विभाग स्वावलंबी बनाने के लिए रोजगार के अवसर भी मुहैय्या करायेगा. कला-संस्कृति विभाग अपने इस अभियान के तहत समाज की मुख्यधारा से कट कर हिंसा की राह पर चल निकले युवाओं को क्रिकेट, कब्बडी. खो-खो, तैराकी और हॉकी जैसे खेलों से जोड़ेगा. नक्सल व उग्रवादग्रस्त गांव, पंचायत और प्रखंडों में इस अभियान के तहत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल-कूद प्रतियोगिताओं में सिर्फ स्थानीय लोग ही शिरकत करेंगे.
यही नहीं, नक्सल व उग्रवाद ग्रस्त क्षेत्रों में पेंटिंग, नृत्य, गीत-संगीत आदि में युवा व बुजुर्गों को दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम व कार्यशालाएं भी होंगी. नक्सल व उग्रवाद ग्रस्त जिलों में प्रशिक्षण शिविर और कार्यशाला आयोजन के लिए जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. नक्सल व उग्रवाद ग्रस्त जिलों में कम-से-कम चार प्रशिक्षण शिविर और कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा. इस अभियान से अधिक-से-अधिक लोगों को जोड़ने के लिए 29 जिलों में जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों को महत्ती जिम्मेवारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement