पटना: गंगा घाट की भीड़ से बचना चाहते हैं, तो अपने मुहल्ले के तालाब या छत पर भी अर्घ दे सकते हैं. राजधानी के कई मुहल्लों में तालाब की साफ-सफाई पूरी हो चुकी है. कहीं तालाब के पुराने पानी को निकाल कर साफ पानी भरा जा रहा है, तो कहीं पार्क के तालाब को साफ कर उसमें पानी भरने की तैयारी हो रही है. लगभग सभी तालाबों को साफ-सुथरा कर दिया गया है.
गर्दनीबाग रोड नंबर-10, पंच मंदिर तालाब
गर्दनीबाग रोड नंबर-10 स्थित पंच मंदिर तालाब को पूरी तरह साफ कर दिया गया है. तालाब में मोटर चला कर साफ पानी भरने का काम चल रहा है. यहां करीब दस साल से छठ पर्व पर अर्घ देने की व्यवस्था है. समिति के सदस्य दिनेश कुमार ने बताया कि करीब दस हजार से अधिक लोगों की भीड़ यहां हर साल जुटती है. छठ व्रतियों को कपड़ा बदलने के लिए चेजिंग रूम की व्यवस्था की गयी है. लाइटिंग की भी अच्छी व्यवस्था है.
तिकोना पार्क, पंचशिव मंदिर के पीछे, लोहिया नगर
कंकड़बाग, लोहिया नगर स्थित पंचशिव मंदिर के पीछे तिकोना पार्क में पहले से ही सुंदर तालाब बना हुआ है. तालाब को साफ-सुथरा कर दिया है. तालाब में टाइल्स लगा हुआ है. छठ व्रतियों को कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था हो रही है.
यहां छह सालों से अर्घ देने की व्यवस्था है. पार्क की देखभाल करनेवाले शंभु ने बताया कि छठ पर्व के दिन आने वालों का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. यहां करीब ढ़ाई से तीन हजार लोग छठ करने आते हैं.
शिवाजी पार्क, कंकड़बाग
शिवाजी पार्क का तालाब सुंदर व स्वच्छ है. पूरे तालाब में टाइल्स लगा हुआ है. तालाब को पूरी तरह धोया गया है और पार्क को रोलैक्स से सजाया गया है. करीब पांच छह साल पहले से यहां छठ होता आ रहा है. आस पास के लोग छठ करने के लिए आते हैं. पार्क के स्वीपर अजय मल्लिक ने बताया कि गुरुवार को तालाब में पानी भरा जायेगा. पार्क को आकर्षक बनाया गया है. यहां अस्थायी तौर पर चेंजिंग रूम भी बनाया जायेगा.यहां करीब पांच हजार लोग आते हैं.
पंचमुखी हनुमान मंदिर तालाब
पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप बने तालाब में भी अर्घ देने की व्यवस्था है. तालाब को साफ कर दिया गया है. गुरुवार को इसमें पानी भरा जायेगा. समिति के सदस्य संतोष कुमार ने बताया कि आस-पास के मुहल्लों के काफी लोग यहां अर्घ देने के लिए आते हैं. लाइटिंग की व्यवस्था अच्छी होती है. करीब पांच सौ लोगों की भीड़ छठ पर यहां जुटती है.