Advertisement
लालू के परिवार पर हमला मेरी बड़ी भूल : पप्पू
पटना : विधानसभा का चुनाव परिणाम आने व महागंठबंधन को मिली अपार सफलता के बाद पप्पू यादव ने यूटर्न लिया. अपने फेसबुक एकाउंट पर उन्होंने लिखा की भूल को स्वीकारा जाना चाहिए. वैसे भी जाने-अनजाने में की गयी गलतियां ज्ञात होने पर मुझे कचोटती हैं. स्वीकारोक्ति तक मन को शांत नहीं मिलती. चुनाव प्रचार के […]
पटना : विधानसभा का चुनाव परिणाम आने व महागंठबंधन को मिली अपार सफलता के बाद पप्पू यादव ने यूटर्न लिया. अपने फेसबुक एकाउंट पर उन्होंने लिखा की भूल को स्वीकारा जाना चाहिए. वैसे भी जाने-अनजाने में की गयी गलतियां ज्ञात होने पर मुझे कचोटती हैं. स्वीकारोक्ति तक मन को शांत नहीं मिलती. चुनाव प्रचार के दरम्यान दावे-प्रतिदावे किये जाते हैं. यह सच है कि मैंने चुनाव में लालू प्रसाद जी के दोनों पुत्रों के हार की बातें कही थी.
नहीं हारने की स्थिति में उन्होंने राजनीतिक संन्यास तक की बातें कह दी थी. निश्चित तौर पर मेरा यह दावा अमर्यादित था. किसी भी राजनेता पुत्र के संबंध में ऐसी बातें मुझे नहीं करनी चाहिए थी.
हम सभी ठीक से नहीं पढ़ पाये
अपने अमर्यादित दावे को लेकर वे आहत हैं और सबों से खेद व्यक्त करना आवश्यक है. चुनाव के दरिमयान नीतीश कुमार के सामाजिक-राजनैतिक आधार को हम सभी ठीक से नहीं पढ़ पाये. महागठबंधन की भारी जीत है.
चुनाव के नतीजे की प्रत्येक स्तर पर हम सूक्ष्म विवेचना कर रहे हैं. आगे सबों से भी मुखातिब होंगे. विश्वास रखें, परिस्थतियां कैसी भी हो, हम सुख-दुख में सदैव बने रहेंगे. मेरे लिए वोट से अधिक महत्वपूर्ण मानवता का संबंध है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement