Advertisement
पार्किंग से अतिक्रमण हटा, फिर सज गयीं दुकानें
पटना : निगम क्षेत्र की मुख्य सड़कों से लेकर पार्किंग स्थल तक अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इन अतिक्रमणकारियों से रोजाना आम लोगों को दो-चार होना पड़ता है. इस परेशानी को देखते हुए निगम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया. लेकिन, इसका असर अभियान खत्म होने के अगले दिन बाद ही समाप्त हो गया. इससे […]
पटना : निगम क्षेत्र की मुख्य सड़कों से लेकर पार्किंग स्थल तक अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इन अतिक्रमणकारियों से रोजाना आम लोगों को दो-चार होना पड़ता है. इस परेशानी को देखते हुए निगम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया. लेकिन, इसका असर अभियान खत्म होने के अगले दिन बाद ही समाप्त हो गया. इससे जाहिर है कि अतिक्रमणकारी ढीठ हैं या फिर निगम प्रशासन लाचार. क्योंकि जिम्मेवार पदाधिकारियों की गाड़ी बोरिंग रोड चौराहा और आसपास में लगी रहती है. लेकिन, हड़ताली मोड़ से लेकर राजा पुल तक सामान्य रूप से अतिक्रमणकारियों का कब्जा है.
जिम्मेवारी है तय, पर हो रही अनदेखी : निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया, तो अभियान की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. अभियान में स्थानीय थाना पुलिस की भी सहयोग लिया गया. निगम ने वार्ड के सफाई निरीक्षकों को पार्किंग शुल्क वसूलने की जिम्मेवारी दी, ताकि निगम को राजस्व प्राप्त हो. इस सब के बावजूद कोई अपनी जिम्मेवारी नहीं निभा रहा है.
जुर्माने के रूप में सात लाख की हुई थी वसूली
नगर निगम के चारों अंचल में एक सप्ताह तक चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान पर करीब 50 हजार रुपये खर्च किया था. हालांकि, अतिक्रमणकारियों सेनिगम ने एक सप्ताह में सात लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूला था.
क्या कहते हैं जिम्मेवार
अतिक्रमणकारियों पर जल्द कार्रवाई शुरू होगी. किसी अतिक्रमणकारी को बख्शा नहीं जायेगा.
मनोज मोहन, थानाध्यक्ष, बुद्धा कॉलोनी
चुनाव में व्यस्ता काफी बढ़ गयी थी, जिससे अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई सुस्त हो गयी. एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
संजय वर्मा, थानाध्यक्ष, एसकेपुरी
स्थानीय थाना की जिम्मेवारी है कि दोबारा अतिक्रमणकारियों का कब्जा नहीं हो. निगम अतिक्रमण हटाता है. लेकिन, असर नहीं दिखता है. स्थानीय थाना अपनी जिम्मेवारी ठीक से निभाये. इसको लेकर प्रमंडल आयुक्त, डीएम, नगर आयुक्त को पत्र भेजा जा रहा है.
विशाल आनंद, कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement