22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाट खतरनाक घोषित करने को लेकर हंगामा

पटना सिटी : वार्ड 52 के अंतर्गत आलमगंज थाना के आलमगंज चौकी के पास खतरनाक घाट घोषित किये जाने को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने बांस-बल्ला लगा कर व आगजनी कर अशोक राजपथ जाम कर दिया, जिससे वाहनों के परिचालन पूरी तरह से बिगड़ गया. राजा घाट, केदार घाट, लोहरवा घाट […]

पटना सिटी : वार्ड 52 के अंतर्गत आलमगंज थाना के आलमगंज चौकी के पास खतरनाक घाट घोषित किये जाने को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने बांस-बल्ला लगा कर व आगजनी कर अशोक राजपथ जाम कर दिया, जिससे वाहनों के परिचालन पूरी तरह से बिगड़ गया. राजा घाट, केदार घाट, लोहरवा घाट व गोसांईं घाट को खतरनाक घोषित किये जाने को लेकर शुक्रवार की दोपहर दो बजे आलमगंज मुहल्ला के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
उन्होंने नगर निगम व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जम कर नारे लगाये. मुहल्ले के राकेश कुमार, उमेश सहनी, बउआ, पिंकू व टुनटुन चौधरी का कहना था कि प्रशासन व नगर-निगम ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना ही इन घाटों को खतरनाक घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि इन घाटों पर न केवल स्थानीय लोग, बल्कि दूर-दराज के छठ व्रती भी पूजा करने आते हैं. स्थानीय लोगों ने बांस-बल्ला व आगजनी कर अशोक राजपथ को जाम कर दिया, जिससे घंटे भर वाहन चालकों व यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
स्थानीय लोगों व राहगीरों में नोक-झोंक भी हुुई. ऑटो, छोटे वाहन व कई बड़ी बसें जाम में फंसी रहीं. सड़क के एक किनारे कैदी वाहन , तो दूसरी ओर बुडको की बस जाम में फंसी दिखी. स्थानीय लोगों में गुस्सा इतना था कि वे लोग मोटरसाइकिल सवार पुलिसवालों को भी नहीं जाने दे रहे थे. पटना सिटी एसडीओ अनिल राय के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई और उनके आश्वासन के बाद ही लोगों ने जाम हटाया.
क्या बोले अधिकारी
एसडीओ अनिल राय ने कहा कि पवित्रता व सुरक्षा दोनों का ख्याल रखना है, जो भी संभव होगा वह किया जायेगा. लोगों की भावनाओं का कद्र करते हुए जान-माल की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें