28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बिफरे भीम

पटना: ग्रामीण सड़क के लिए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश की चिट्ठी के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के बयान पर ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ भीम सिंह भड़क गये. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री महीने में दो-दो बार चिट्ठी लिखते हैं. यह उनका रूटीन कार्य है. केंद्रीय मंत्री […]

पटना: ग्रामीण सड़क के लिए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश की चिट्ठी के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के बयान पर ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ भीम सिंह भड़क गये. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री महीने में दो-दो बार चिट्ठी लिखते हैं.

यह उनका रूटीन कार्य है. केंद्रीय मंत्री की सक्रियता की हम कद्र करते हैं, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप तथ्यों से परे और बेबुनियाद है. महज राजनीति के लिए ऐसी बयानबाजी नहीं की जानी चाहिए. ग्रामीण कार्य मंत्री ने कहा कि चार नवंबर को केंद्रीय मंत्री का पत्र मिला है और केंद्र को नवंबर तक प्रस्ताव भेजना है.

अभी 25 दिन बाकी है. सरकार नवंबर तक आठ हजार किमी सड़क की डीपीआर भेज देगी. उन्होंने बताया कि चार हजार किमी सड़क की डीपीआर तैयार कर ली गयी है. इसे तैयार करने के लिए 24 कंसल्टेंटों को भी बहाल किया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बिहार के प्रति इतना ही लगाव है, तो पीएमजीएसवाइ में जो टोला छूट गये हैं, उन्हें शामिल करा दें. केवल आरोप-प्रत्यारोप करने का कोई काम न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें