Advertisement
देवघर के दऊरा और बंगाल के नारियल से होगी छठपूजा
पटना : छठ व्रत रविवार से शुरू होगी. अभी से बाजार छठ सामग्रियों से पट गयी है. देश के अलग-अलग राज्यों से सामग्रियों की आवक अधिक मात्रा में शुरू हो गयी है. पिछले साल की अपेक्षा फलों की कीमत में जहां कमी हुई है. वहीं दऊरा, टोकरी व आम के लकड़ी की कीमत में बढ़ोतरी […]
पटना : छठ व्रत रविवार से शुरू होगी. अभी से बाजार छठ सामग्रियों से पट गयी है. देश के अलग-अलग राज्यों से सामग्रियों की आवक अधिक मात्रा में शुरू हो गयी है. पिछले साल की अपेक्षा फलों की कीमत में जहां कमी हुई है. वहीं दऊरा, टोकरी व आम के लकड़ी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.
फसल हुई है ठीक
पिछले साल कश्मीर में तेज बारिश के कारण सेव की फसल काफी बरबाद हो गयी थी. इस कारण सेव 100 रुपये प्रति किलो बिका था. इस बार यह सेव 60-70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. यह सेव कश्मीर से मंगाया जा रहा है. इसी प्रकार नागपुर में संतरा की फसल भी बढ़िया हुई है. पिछले साल संतरा 50 रुपये प्रति किलो बिका था. इस साल यह 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
वहीं केला का आवक आंध्रप्रदेश व हाजीपुर से हो रहा है. इस बार भी हाजीपुर में केले की फसल कमजोर है. आंध्रप्रदेश व बंगाल का केला इस बार 200-300 रुपये प्रति घौद है. पिछले साल यह 250-300 रुपये प्रति घौद बिका था. इलाहाबाद का अमरूद इस बार 60 रुपये प्रति किलो है, जबकि पिछले साल 80-100 रुपये प्रति किलो बिका था. नासिक के अनार की कीमत 120-125 रुपये प्रति किलो है. पिछले साल भी यही रेट था.
छपरा से आती है बड़ी टोकरी
छठ में देवघर के दऊरा से, तो छपरा के छईटी (बड़ी टोकरी) से छठ पूजा होगी. पिछले साल दऊरा 150 रुपये, तो इस साल यह 200 रुपये प्रति पीस है. जबकि छईटी 80-90 रुपये से बढ़ कर 100 रुपये पीस हो गयी है.
शीतलपुर का डगरा, तो पूर्णिया का सूप बाजार में आ गयी है. हाथीवाला कोसी 80 से बढ़ कर 100 रुपये प्रति पीस है. यह मनेर से आ रहा है. मिट्टी का दीया 50 रुपये प्रति सैकड़ा है. इसकी आवक पुनपुन व बंका घाट से हो रही है. मिट्टी का चूल्हा 110 रुपये प्रति पीस है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement