28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने की गोवर्धन पूजा

पटना : गुरुवार के सुबह राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर गोबर्धन पूजा किया. इस मौके पर उनके विधायक पुत्र तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव, पुत्री मीसा भारती सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. सुबह में गोबर्धन पूजा के बाद उन्होंने आराम किया और गोबर्धन पूजा समारोहों में […]

पटना : गुरुवार के सुबह राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर गोबर्धन पूजा किया. इस मौके पर उनके विधायक पुत्र तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव, पुत्री मीसा भारती सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे.
सुबह में गोबर्धन पूजा के बाद उन्होंने आराम किया और गोबर्धन पूजा समारोहों में शामिल होने के लिए नंदलाल छपरा और लोहियानगर के लिए निकल गये. लालू प्रसाद कंकड़बाग स्थित लोहियानगर में आयोजित गोबर्धन पूजा समारोह को भी संबोधित किया. इधर, केंद्रीय राज्यमंत्री राम कृपाल यादव ने लोहियानगर में आयोजित समारोह में शामिल हुए.
संयम से रहें, कानून का सम्मान करें: लालू : नंद लाल छपरा में आयोजित गोबर्धन पूजा समोराह को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों ने वोट दिया है.
शांति व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी हम सबों की है. ऐसा कुछ न हो जिससे बदनामी हो. संयम से रहना होगा. कानून का सम्मान करना होगा. गोबर्धन समारोह को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि कानून को हाथ में नहीं लेना है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को सभी जाति में बसते हैं. आप लोग सभी जाति से भाईचारा बनाकर रहें.
नरेंद्र मोदी पर हमलावर रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने अच्छे दिन का सपना दिखाया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया. उनके 56 इंच का सीना 36 इंच का साबित हुआ. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा माहौल खराब करने की कोशिश करना चाहती थी, लेिकन बिहार की महान जनता ने इसे विफल कर दिया. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन अच्छे दिन के सपना को पूरा करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें