पटना: छठ पूजा के दौरान पटना शहरी क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर चिकित्सा टीम मौजूद रहेगी. टीम में शामिल डॉक्टरों व चिकित्साकर्मियों को एपरॉन पहन कर रहना है, जिस पर उनका नाम अंकित हो.
डॉक्टरों को अपने साथ स्टेथोस्कोप व बीपी मशीन रखना अनिवार्य है. मंगलवार को सिविल सजर्न ने सभी अस्पताल प्रभारियों को पत्र भेज कर इस संबंध में निर्देश दिया है. पटना सिटी व दानापुर के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल व दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को पत्र भेजा गया है. सभी टीमों को घाटों पर 8 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 9 नवंबर की दोपहर 12 बजे तक रोस्टर के मुताबिक काम करना है.
28 जगहों पर होंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र : छठ पूजा के दौरान होनेवाली दुर्घटनाओं की चपेट में आनेवाले लोगों के प्राथमिक उपचार के लिए 28 से अधिक जगहों पर प्राथमिक उपचार केंद्र और अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गयी है. घाटों पर 36 एंबुलेंस रहेंगे, जिससे मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था होगी. एंबुलेंस में ऑक्सीजन व स्ट्रेचर के साथ एक डॉक्टर व दो पारा मेडिकल स्टाफ रहेंगे. प्राथमिक उपचार के लिए सभी तरह की दवाइयां भी रहेंगी.
यहां रहेंगे एंबुलेंस : पाटी पुल दीघा घाट, कुर्जी मोड़ घाट, एलसीटी घाट, भट्ठा घाट, महेंद्रू घाट, नियंत्रण कक्ष, जजेज कोर्ट घाट, मिश्री घाट, कृष्णा घाट, गांधी घाट, लॉ कॉलेज घाट, पथरी घाट, लोहरवा घाट, गायघाट, गर्दनीबाग तालाब, भद्र घाट, बुजुर्ग दीघा घाट, महावीर घाट, खाजेकलां घाट, महाराजगंज घाट, किला घाट, पत्थर घाट, नुरूद्दीनगंज घाट, शरीफागंज घाट, दीदारगंज घाट, कालीघाट, पेठिया बाजार घाट, झुनझुन वाला घाट, छितनामा घाट, दीघा पाटलिपुत्र घाट, दीघा घाट, रामजी घाट, धोबी घाट, बड़ी मछुआटोली घाट, गोला घाट.