पटना: गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी सोमवार को जेल विभाग के लिए चयनित 465 युवकों को नियुक्ति पत्र देंगे. इसके लिए सिंचाई विभाग के मुख्य सभागार में समारोह आयोजित है.
जेल आइजी आनंद किशोर ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से 10 जेल अधीक्षक व 49 प्रोबेशन अधिकारियों की नियुक्ति हुई है. इसके अलावा केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद के माध्यम से 273 कक्षपालों की नियुक्ति की गयी है.
कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से परिधापक ( ड्रेसर) के पद पर नियुक्ति हुई है. इसी तरह बिहार सीमित प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के माध्यम से 50 सहायक अधीक्षक की नियुक्ति हुई है. आइजी ने बताया दिसंबर तक कक्षपाल समेत अन्य 1500 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके लिए नवंबर में परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने बताया कि इ-प्रिजन योजना के तहत संविदा के आधार पर 500 से अधिक कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामर की नियुक्ति होगी.