पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मंगल अभियान के सफल प्रक्षेपण पर बधाई देते हुए कहा कि भारत के लोगों को इस पर गर्व है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बेहद गर्व की बात है कि हमारे वैज्ञानिकों ने श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) से मंगल अभियान का सफल प्रक्षेपण किया.’’ कुमार ने कहा, ‘‘मैं मंगल अभियान के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण में शामिल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं, जिन्होंने भारत को अंतग्रहीय अभियान शुरु करने का विश्व का पांचवां देश बना दिया है.’’
इस बीच, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने भी आज ‘मंगलयान’ के सफल प्रक्षेपण पर इसरो के वैज्ञानिकों और कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है.
हुड्डा ने यहां एक बयान जारी कर कहा, ‘‘इसरो के वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने आंध्र प्रदेश में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से देश का पहला मंगल यान ले जा रहे रॉकेट का सफलता पूर्वक प्रक्षेपण किया है.’’ उन्होंने कहा कि इस कदम ने भारत को इस श्रेणी के चुनिंदा देशों में ला खड़ा किया है.