पटना : बोरिंग कैनाल रोड में गुरुवार की शाम करीब पांच बजे एक हार्डवेयर व पेंट के गोडाउन में आग लग गयी. आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी और पूरे मकान को घेरे में ले लिया. आगलगी से पूरे चौराहे पर अफरा-तफरी मच गयी. सड़क पर भीड़ जमा हो गयी जिससे चौराहा जाम हो गया. उधर फायर बिग्रेड की टीम के करीब चार घंटे तक चले लगातार प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं मिल पाया जा सका था. दो दमकल से पानी डालने का काम जारी रहा. इस आगलगी में करीब पांच से छह लाख रुपये की क्षति मानी जा रही है.
स्थानीय संवाददाता के मुताबिक बोरिंग कैनाल रोड में कामधेनु हार्डवयेर के नाम से दुकान है. जिसे कन्हैया चलाते हैं. इसके ठीक पीछे उनका दो मंजिला मकान है. नीचे वाले मंजिल पर वह रहते हैं और ऊपरी मंजिल पर हार्डवेयर व पेंट का गोडाउन बनाये हुए हैं. शाम को करीब पांच बजे कन्हैया अपनी दुकान पर बैठे थे, इस दौरान घर के लोगों ने बताया कि गोडाउन में आग लग गयी है. वह जाकर देखे तो आग तेज हो गयी थी. वहां मौजूद डिब्बा बंद पेंट-पॉलिश में आग पकड़ लिया था. इस पर लोदीपुर के अग्निशमन दल को फोन किया गया. तत्काल दो दमकल व बुद्धा कॉलोनी पुलिस पहुंची और आग बुझाने के लिए पानी डालने का काम शुरु हुआ. इस अगलगी में करीब पांच से छह लाख रुपये की आर्थिक क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
गोडाउन में लगी खिड़की का शीशा तोड़कर उसमें पानी डाला गया. ऊपर नीचे दो खिड़की मौजूद थी. खिड़की अंदर से बंद थी. इसके बाद डंडे से मारकर शीशा तोड़ा गया जिसपर पानी अंदर पहुंच सका. देर रात तक चले प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.