22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेक्ट्रेट भी नहीं महफूज : ऑफिस के सामने 12 साल की लड़की से रेप

पटना : पटना समाहरणालय परिसर में अंटा घाट के युवक सोनू ने 12 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म किया. घटना एसडीओ ऑफिस के सामने सोमवार की रात आठ बजे की है. जानकारी मिलने पर किशोरी के पिता व भाई सोनू के परिजनों से शिकायत करने गये, तो सोनू व अन्य ने मारपीट की. परिजन रात […]

पटना : पटना समाहरणालय परिसर में अंटा घाट के युवक सोनू ने 12 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म किया. घटना एसडीओ ऑफिस के सामने सोमवार की रात आठ बजे की है. जानकारी मिलने पर किशोरी के पिता व भाई सोनू के परिजनों से शिकायत करने गये, तो सोनू व अन्य ने मारपीट की. परिजन रात होने के कारण पुलिस के पास नहीं गये और अहले सुबह गांधी मैदान थाना पहुंचे. महिला थाने में सोनू पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी.
आरोपित सोनू फरार है. हालांकि गैंगरेप की भी अफवाह उड़ी थी. इधर, महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद सोनू को पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि घटना सोमवार की रात आठ बजे की है और दस बजे इसकी सूचना मिलने पर आइपीसी की धारा 376, 3(x)(xi), एससी-एसटी एक्ट एवं 4/6 पास्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मेडिकल जांच कराने के साथ ही न्यायालय में 164 के तहत बयान कराया गया है. गैंगरेप की बात गलत है.
बाकरगंज से दूध लेकर लौट रही थी किशेारी
सिपाही घाट इलाके की रहनेवाली किशोरी सोमवार की रात बाकरगंज में दूध लाने गयी थी. इसके बाद वह अंटा घाट होते हुए अपने आवास की ओर जा रही थी. वह जब अंटा घाट पहुंची, तो वहां सोनू व अन्य बैठ कर शराब पी रहे थे. इसी बीच, किशोरी के पहुंचने पर उन लोगों ने फब्तियां कसीं और फिर लड़कों ने उसका हाथ पकड़ लिया. किशोरी ने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने छोड़ दिया. वह जाने लगी, तो सोनू उसके पीछे लग गया.
उस इलाके में अंधेरा रहने के कारण उसने जबरन युवती को पकड़ लिया और मुंह बंद कर उसे घसीटते हुए कलेक्टेरियट परिसर के एसडीओ कार्यालय के गेट के समीप ले गया और सुनसान स्थल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. सोनू वहां से हटा, तो किशोरी भागी और अपने आवास पर पहुंची. उसने रोते हुए सारी घटना बतायी. परिजन गुस्से में आ गये. इसके बाद युवती के पिता व अन्य लोग सोनू के घर पर पहुंच गये.
वहां फिर से साेनू व अन्य शराब पी रहे थे. उन लोगों ने मारपीट की और खदेड़ दिया. इसके बाद से वह फरार किशोरी के भाई ने बताया कि उसकी बहन दूध लाने गयी, तो लौटने के क्रम में यह घटना घटी.
कलेक्ट्रेट भी नहीं है महफूज, घटना से खुली पोल
पटना : कलेक्ट्रेट परिसर में घटी रेप की घटना ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. इस घटना ने न केवल कलेक्ट्रेट से महज चंद कदम दूर गांधी मैदान पुलिस की पेट्रोलिंग की हकीकत बता रही है, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों का कोई खौफ अपराधियों के मन में रह नहीं गया है. वैसे कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा बरसों से भगवान भरोसे है.
शाम हाेते ही परिसर में बिल्कुल अंधेरा पसर जाता है और फिर जुआरियों और अपराधियों का खेल शुरू होता है. पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी भी पूरी तरह उदासीन रहती है. दूध लेने गयी बच्ची के साथ घटी यह घटना इसी का परिणाम है.
परिसर में नहीं है सुरक्षा
कलेक्ट्रेट परिसर में आने-जाने के कई रास्ते हैं, लेकिन सुरक्षा कहीं भी नहीं है. आप यहां बांकीपुर क्लब के रास्ते से भी आ सकते हैं. चैंबर के बगल से भी जा सकते हैं और मुख्य रास्ता तो है ही. घाट के किनारे झुग्गियों में जाने का भी रास्ता यही है. इसके बावजूद न तो थाने की पुलिस यहां तैनात रहती है, न ही किसी प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी की ही कोई व्यवस्था है.
यही वजह है कि यहां के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इतना ही नहीं, रात में पटना समाहरणालय के तमाम कार्यालय बंद हो जाते हैं और सारी लाइटें ऑफ होने के कारण अंधेरा हो जाता है. सिर्फ उत्पाद विभाग के कार्यालय में देर रात तक काम होता है, पर वहां भी इक्के-दुक्के लोग ही होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें