पटना : बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए राजद की ओर से कल पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित की जाने वाली ‘परिवर्तन रैली’ में भाग लेने के लिए आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के वास्ते 13 ट्रेनें बुक की गयी हैं.
वहीं दूसरी ओर खबर आ रही है कि लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव भी सक्रिय राजनीति में शामिल होने जा रहे हैं. तेजस्वी ने राजनीति की पाठशाला में पढ़ाई तो पहले हीं शुरू कर दी थी, लेकिन इसका औपचारिक प्रमाणपत्र बुधवार 15 मई को पटना के गांधी मैदान में होने वाली परिर्वतन रैली में दी जाएगी.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ कुमार ने आज बताया कि कल आयोजित की जाने वाल उक्त रैली में भाग लेने आने वालों की आवागमन के लिए कुल 13 ट्रेनें बुक की गयी हैं, जिसके लिए 1.11 करोड रुपये की राशि का भुगतान किया गया है. उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में से पूर्व मध्य रेलवे, झारखंड के पूर्व रेलवे और सीमांचल के उत्तर फ्रंटियर रेलवे को क्रमश: आठ, तीन और दो ट्रेनों के लिए राशि का भुगतान किया गया है.
राजद वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर अपने कार्यकर्ताओं की सक्रिय करने और प्रदेश की नीतीश सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए इस रैली का आयोजन कर रही है. राजद के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के सांसद रामकृपाल यादव ने दावा किया कि यह रैली जहां नीतीश सरकार के खिलाफ जन आक्रोश को प्रकट करेगी, वहीं यह बिहार की राजनीति का भविष्य भी तय करेगी.