छात्राओं ने रंगोली में रंग बिखेरेपटना़ राजीव नगर स्थित एवीएन स्कूल में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता एवं बाल-दिवस का आयोजन हुआ़. विद्यालय के संरक्षक डॉ रामाशीष सिंह एवं निदेशिका डॉ मालती सिन्हा एवं समस्त शिक्षकों ने रंगोली का निरीक्षण कर विजेता घोषित किया. कक्षा- अष्टम ‘ब’ की सोनम, अंकिता और उनके समूह की छात्राओं द्वारा बनायी गयी रंगोली को प्रथम स्थान, उच्च वर्ग की शिवानी, सिमरन, नेहा की रंगोली को द्वितीय स्थान एवं कक्षा पंचम ‘अ’ और ‘ब’ सामूहिक रूप से, स्नेहा और सना पांडेय तथा इनकी टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया़ इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक ने बच्चों को आशीर्वाद एवं उपहार प्रदान किया़ साथ ही साथ दीपावली एवं छठ की हार्दिक बधाई देते हुए उनके अच्छे दिनों की कामना की़ इसके अलावा इस अवसर पर स्कूल में बाल दिवस का भी आयोजन किया गया़ बच्चों ने चाचा नेहरु की जयंती पर उन्हें याद किया.
छात्राओं ने रंगोली में रंग बिखेरे
छात्राओं ने रंगोली में रंग बिखेरेपटना़ राजीव नगर स्थित एवीएन स्कूल में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता एवं बाल-दिवस का आयोजन हुआ़. विद्यालय के संरक्षक डॉ रामाशीष सिंह एवं निदेशिका डॉ मालती सिन्हा एवं समस्त शिक्षकों ने रंगोली का निरीक्षण कर विजेता घोषित किया. कक्षा- अष्टम ‘ब’ की सोनम, अंकिता और उनके समूह की छात्राओं द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement