प्रभात खबर की पहल : बेसहारा और अनाथ बच्चों के बीच मनायी दीवाली संवाददाता, पटनादीवाली पर हर तरफ उल्लास का माहौल है. घर की सफाई हो रही है. दुकानों से लेकर सड़कों पर खरीदारी को लेकर जबरदस्त भीड़-भाड़ है. लेकिन इन सबके बीच कई बच्चे-बच्चियां ऐसे भी हैं, जो परिवार से दूर अकेले दीवाली मना रहे हैं. यह बच्चे शहर के अनाथालयों व रेनबो होम में रहते हैं. मंगलवार को प्रभात खबर ने इन बच्चों के बीच साथ दीवाली की खुशियां साझा की. प्रभात खबर की तरफ से इन संस्थानों में जाकर मिठाइयां बांटी गयी व मिल-जुल कर त्योहार मनाया गया.सवा तीन सौ अनाथ बच्चों का मिला साथप्रभात खबर ने चार अनाथालयों में जाकर वहां पर रहने वाले करीब सवा तीन सौ बच्चों के साथ दीवाली मनायी. इस दौरान पुनाईचक स्थित अपना घर एवं राजवंशी नगर, बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल व दीघा बालू पर स्थित रेनबो होम में जाकर वहां रहने वाले बच्चों को मिठाई और गिफ्ट बांटे. इसके अलावा बच्चों के बीच कई तरह के गेम खेल कर दीवाली के त्योहर मनाया गया. साथ पाकर हुए खुशबच्चे प्रभात खबर का साथ पाकर काफी खुश दिखे. राजवंशी नगर रेनबो होम की विशाखा ने प्रभात खबर के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से लोगों के बीच संदेश जायेगा और वे भी बढ़-चढ़ कर इन बच्चों की मदद के लिए आगे बढ़ेंगे. कुर्जी बालू पर रेनबो होम की कुमारी सुरूचि ने कहा कि इन बच्चों की छोटी-मोटी जरूरतें होती हैं, जो इनके बढ़ने के साथ बढ़ती जाती हैं. उनकी मदद के लिए लोगों को आगे आना चाहिए.नोट : दोबारा पढ़ी गयी.
प्रभात खबर की पहल : बेसहारा और अनाथ बच्चों के बीच मनायी दीवाली
प्रभात खबर की पहल : बेसहारा और अनाथ बच्चों के बीच मनायी दीवाली संवाददाता, पटनादीवाली पर हर तरफ उल्लास का माहौल है. घर की सफाई हो रही है. दुकानों से लेकर सड़कों पर खरीदारी को लेकर जबरदस्त भीड़-भाड़ है. लेकिन इन सबके बीच कई बच्चे-बच्चियां ऐसे भी हैं, जो परिवार से दूर अकेले दीवाली मना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement