भीड़ प्रबंधन में तकनीक का होगा इस्तेमाल, बनेगा व्हाट्स एप ग्रुप- छठ को लेकर आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने कार्यशाला में दी जानकारी संवाददाता, पटना यदि हम सब पहले घटी घटनाओं का अध्ययन कर लें, तो फिर आपदा का प्रबंधन बेहतर तरीके से कर सकते हैं. हमें भीड़ प्रबंधन के बिंदुओं पर लगातार बेहतरी लानी होगी. इसमें तकनीक की मदद लेनी होगी. इससे हमारी विधि व्यवस्था बेहतर होगी. सभी पदाधिकारियों का व्हाट्स एप ग्रुप बनेगा. इसमें छठ पर्व के अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, चिकित्सक, गोताखोर, नगर निगम के कर्मी व अन्य तकनीकी विभागों के कर्मियों/पदाधिकारियों का व्हाट्स एप ग्रुप बनाया जायेगा, ताकि सूचनाओं का जल्दी से आदान-प्रदान हो सके. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से अधिवेशन भवन में आयोजित आपदा प्रबंधन कार्यशाला में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, सदस्य यूके सिन्हा तथा परियोजना पदाधिकारी विशाल वैष्णवी ने आपदा प्रबंधन के कई पहलुओं से पटना प्रमंडल के अधिकारियों को अवगत कराया. होमगार्ड के महानिदेशक पीएन राय ने भीड़ प्रबंधन व विधि व्यवस्था संधारण में पुलिस की ओर से कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उद्घाटन करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने पदाधिकारियों को एक्शन प्वांइट बिंदुवार समझाया. सभी घाटों पर नाव में एनडीआरएफ/एसडीआरएफ के दल के साथ पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त रहेंगें, जो नदी की तरफ से लोगों पर ध्यान रखेंगे. बैठक में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पदाधिकारी के साथ पुलिस महानिरीक्षक कुंदन कृष्णन, पुलिस उप महानिरीक्षक शालिन, डीएम डॉ प्रतिमा, एसएसपी विकास वैभव, नगर आयुक्त जय सिंह, बुडको के एमडी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भीड़ प्रबंधन में तकनीक का होगा इस्तेमाल, बनेगा व्हाट्स एप ग्रुप
भीड़ प्रबंधन में तकनीक का होगा इस्तेमाल, बनेगा व्हाट्स एप ग्रुप- छठ को लेकर आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने कार्यशाला में दी जानकारी संवाददाता, पटना यदि हम सब पहले घटी घटनाओं का अध्ययन कर लें, तो फिर आपदा का प्रबंधन बेहतर तरीके से कर सकते हैं. हमें भीड़ प्रबंधन के बिंदुओं पर लगातार बेहतरी लानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement