बिक रहीं लक्ष्मी व गणेश की आकर्षक मूर्तियां लाइफ रिपोर्टर @ पटनादीपावली के अंतिम दिन बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. पूजा के लिए मां लक्ष्मी और भगवान श्रीगणेश की खूबसूरत और आकर्षक मूर्तियां उपलब्ध हैं. इसमें मिट्टी, चीनी-मिट्टी, पीतल की मूर्तियां लोगों को पसंद आ रही हैं. वहीं सोना और चांदी की मूर्तियां भी खूब लुभा रही हैं. बाजार में हर वर्ग के लिए महंगी से लेकर सस्ती मूर्तियां मिल रही हैं. आज भी पारंपरिक मिट्टी की मूर्तियों की डिमांड काफी है. दीपावली में मिट्टी की मूर्ति पूजने की परंपरा है. इसकी पूजा खास मानी जाती है. इसे चमकदार कपड़े, गोटे, मोती, मुकुट आदि से सजा कर भी बेचा जा रहा है. मिट्टी और चीनी मिट्टी के 60 रुपये से लेकर 8,500 हजार रुपये तक की मूर्तियां बिक रही हैं. लोग अपनी परंपरा और व्यवस्था के अनुसार मूर्तियां खरीद रहे हैं. मूर्ति बेचने वाले सुनील कहते हैं कि समय के साथ डिजाइन में बदलाव हुआ है. नये डिजायन की मूर्तियों की डिमांड काफी है, यह सजावट के साथ भी आती हैं. बाजार में यह 150 से 8,500 रुपये तक में उपलब्ध है. पीतल से बनी श्रीगणेश और मां लक्ष्मी की मूर्तियां खास हैं. पीतल की मूर्तियाें की डिमांड भी अधिक है. भगवान के आसन सहित इसकी कीमत 400 से शुरू होती है. इसके बाद इसका मूल्य वजन के ऊपर भी निर्भर करता है. चांदी की मूर्तियां भी बाजार में मौजूद हैं जो वजन के हिसाब से भी बिक रहे हैं.
BREAKING NEWS
बिक रहीं लक्ष्मी व गणेश की आकर्षक मूर्तियां
बिक रहीं लक्ष्मी व गणेश की आकर्षक मूर्तियां लाइफ रिपोर्टर @ पटनादीपावली के अंतिम दिन बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. पूजा के लिए मां लक्ष्मी और भगवान श्रीगणेश की खूबसूरत और आकर्षक मूर्तियां उपलब्ध हैं. इसमें मिट्टी, चीनी-मिट्टी, पीतल की मूर्तियां लोगों को पसंद आ रही हैं. वहीं सोना और चांदी की मूर्तियां भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement