इन कैंडल को जलाने से सुगंधित हो जायेगा घरआज सुगंधित कैंडल से बढ़ा सकते हैं घर की रौनकपटनादीवाली के लिए सभी घरों की सजावट तो पूरी हो गयी है, लेकिन कुछ लोग दीवाली को खास बनाने के लिए रंग-बिरंगे कैंडल खरीद रहे हैं. रंग-बिरंगे और सुगंधित कैंडल्स बाजार में मौजूद हैं. दीपावली पर घरों के कोने को आकर्षक बनाने के लिए मार्केट से बेहतर स्टाइलिश शो पीस कैंडल खरीद कर अपने घर को सजा सकते हैं. स्टाइलिश कैंडल मार्केट में 60 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में मौजूद हैं.इनमें कुछ कैंडल्स 24 घंटे भी लगातार जलते हैं और घरों को सुगंधित रखते हैं. रंग-बिरंगे, चमकीले और सुगंधित कैंडल्स रोशनी से जगमगाने के लिए लोग खरीद रहे हैं. घरों के कोने-कोने को आकर्षक बनाने के लिए कैंडल स्टैंड से लेकर आकर्षक कैंडल आर्चीज में मिल रहे हैं. घर को सजाने के लिए लोग कैंडल्स रखने के लिए स्टाइलिश शो पीस के साथ स्टाइलिश कैंडल्स की खरीदारी कर रहे हैं. आर्चीज में 65 रुपये में आकर्षक कैंडल की खरीदारी कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बाहर भी 60 रुपये से कैंडल के आकर्षक रेंज मिल जायेंगे, जो जलने पर नींबू के साथ-साथ गुलाब और अन्य प्रकार के सुगंध देंगे.फ्लोरल कैंडल्स ड्राइंग रूम को काफी आकर्षक बना देते हैं. कैंडल स्टैंड पर रंग-बिरंगे परफेक्ट विकल्प के साथ इन्हें सजा सकते हैं. दीपावली को लेकर मार्केट में अनेक डिजाइनर कैंडल्स मौजूद हैं. फ्लोटिंग कैंडल, जेल, डीप, चेक्स, फ्रेगरेंस, भरोमायुक्त कैंडल, फ्लेवर कैंडल, टी लाइट कैंडल, लुभिनारिया कैंडल टेपल और शोटिव जेल कैंडल मार्केट में मौजूद हैं. सेंटेड कैंडफ्कीका डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ रही है. ये धीमी रोशनी के साथ माहौल को खुशनुमा बना देते हैं.पिलर कैंडल अंडाकार, चौकोर आकार में मिलते हैं. ये कैंडल साधारण कैंडल के मुकाबले चौड़े होते हैं. अनेक डिजायन और कलर में ये मौजूद हैं. इसमें सेंटेड भी है. वैक्स कैंडल, जैल कैंडल, फलोटिंग कैंडल, अरोमा कैंडल बहुत अलग-अलग सुंदर डिजाइंस में मौजूद है. जैल कैंडल, सिंथेटिक हाइड्रोकार्बन से बनी यह कैंडल पारदर्शी होती है. गुलाब, सूर्यमुखी, जैसमीन के आकार में यह कैंडल भी लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. इस बार कलश सेप्ड कैंडल भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं, जिनमें बहुत सारे अलग-अलग फलेवर्स मिल रहे हैं. इनमें स्ट्राॅबेरी, अरोमा सेंटेड, जासमीन और गुलाब आदि शामिल हैं.
इन कैंडल को जलाने से सुगंधित हो जायेगा घर
इन कैंडल को जलाने से सुगंधित हो जायेगा घरआज सुगंधित कैंडल से बढ़ा सकते हैं घर की रौनकपटनादीवाली के लिए सभी घरों की सजावट तो पूरी हो गयी है, लेकिन कुछ लोग दीवाली को खास बनाने के लिए रंग-बिरंगे कैंडल खरीद रहे हैं. रंग-बिरंगे और सुगंधित कैंडल्स बाजार में मौजूद हैं. दीपावली पर घरों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement