पटना सिटी: प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से हुंकार रैली में बम विस्फोट की घटना हुई.
यह बातें सोमवार को खाजेकलां सामुदायिक भवन में भाजपा पटना महानगर की ओर से आयोजित बैठक में उन्होंने कहीं. उन्होंने बताया कि बम विस्फोट में मारे गये लोगों की अस्थि का विसर्जन मंगलवार को गायघाट में होगा.
इधर, भाजपा की एक बैठक भी हुई. अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष किरण शंकर ने की. मौके पर मुरारी राय, विनय केसरी, संगीता चौरसिया, रामनाथ पटवा, संजीव यादव, प्रदीप सिंह, शिशिर कुमार, अजय यादव, मुनिया देवी आदि मौजूद थीं.