जानिए ये हैं आपके विधायक, मुख्य खबरसुमित कुमार, पटनापटना जिले के चौदह विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले 43 लाख मतदाताओं ने अपने पसंद के चौदह विधायकों का चुनाव कर लिया है. अब इन 14 विधायकों पर न सिर्फ आम जनता की छोटी-बड़ी शिकायतें दूर करने की जिम्मेवारी होगी, बल्कि वे बड़े मुद्दों को सरकार व विधानसभा के समक्ष भी उठायेंगे. जनता ने करीब सवा महीने तक चली लंबी चयन प्रक्रिया के बाद अंतिम रूप से खड़े 253 उम्मीदवारों में से इनका चयन किया है. ऐसे में इनकी भी पूरी जवाबदेही बनती है. आम जनता की जानकारी के लिए प्रभात खबर आपके विधायकों को बायोडाटा पेश कर रहा है.सिद्धार्थ सबसे युवा, अरुण बुजुर्ग विधायक जिले में चुन कर आये चौदह विधायकों की औसत आयु करीब 50 है. इनमें बिक्रम के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुमार सबसे युवा (34) वर्ष जबकि कुम्हरार के भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा सबसे बुजुर्ग विधायक (64 वर्ष) हैं. अरुण सिन्हा के साथ ही जदयू के श्याम रजक, भाजपा के नंदकिशोर यादव और राजद के डॉ रामानंद यादव ने भी 60 साल की सीमा रेखा पार कर ली है. युवा विधायकों में बांकीपुर से भाजपा के नितिन नवीन (35) और राजद के जयवर्धन यादव (37) भी शामिल हैं.दो पीएचडी धारी, दो साक्षरचुने गये विधायकों में दीघा के संजीव चौरसिया और फतुहा के डॉ रामानंद यादव पीएचडीधारी हैं, जबकि मोकामा के अनंत सिंह और दानापुर की आशा देवी साक्षर हैं. मसौढ़ी की रेखा देवी सातवीं पास हैं. अरुण सिन्हा ने एलएलबी की पढ़ाई कर रखी है.जेल में अनंत, कई गंभीर केसचौदह विधायकों में से मोकामा के अनंत सिंह पर हत्या, किडनैपिंग सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं. इसकी वजह से फिलहाल वह जेल में ही हैं. इसके अलावा डॉ रामानंद यादव पर धमकाने और आर्म्स एक्ट का मामला है. बिक्रम के सिद्धार्थ को किशोर न्याय अधिनियम के तहत आजीवन कारावास की सजा हुई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से वर्ष 2010 में उनको बरी कर दिया गया.नोट : दोबारा पढ़ी गयी.
BREAKING NEWS
जानिए ये हैं आपके विधायक, मुख्य खबर
जानिए ये हैं आपके विधायक, मुख्य खबरसुमित कुमार, पटनापटना जिले के चौदह विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले 43 लाख मतदाताओं ने अपने पसंद के चौदह विधायकों का चुनाव कर लिया है. अब इन 14 विधायकों पर न सिर्फ आम जनता की छोटी-बड़ी शिकायतें दूर करने की जिम्मेवारी होगी, बल्कि वे बड़े मुद्दों को सरकार व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement