अब राजधानी एक्सप्रेस में नहीं ले जा सकेंगे डॉगी- राजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कूपा में डॉगी ले जाने पर रेलवे ने लगायी रोक- डॉग बॉगी में करानी होगी बुकिंग, उसके खाने-पीने का प्रबंध भी पैसेंजर को ही करना होगाआनंद तिवारी, पटनाअगर आप अपने कुत्ते के साथ राजधानी एक्सप्रेस के कूपा बोगी में सफर करने का इरादा कर रहे हैं, तो सजग हो जायें. रेलवे ने कूपा में डाॅग को ले जाने पर पाबंदी लगा दी है. यह नियम अक्तूबर के अंतिम महीने से लागू हो गया है. दरअसल, कूपा में सफर करने वाले दूसरे यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए रेलवे ने कुत्ते के साथ सफर करने की मनाही की है. यह नियम राजेंद्र नगर से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों के कूपा में लागू कर दिया गया है. यह आदेश पूर्व मध्य रेलवे के सभी टिकट काउंटर पर भी भेज दिया गया है. डाॅग बॉक्स में करानी होगी बुकिंगरेलवे नियम के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस को छोड़ सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में कुत्ते को गार्ड के केबिन में बने डॉग बॉक्स या फिर डॉग बाक्स में डालकर लगेज कोच के बगल में ब्रेक यान में बुक कराया जाता है. राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को फर्स्ट एसी में पालतू कुत्ते को ले जाने की सुविधा पहले थी. इसके लिए यात्री को पूरा कूपा यानी चारों बर्थ बुक करानी होती थी. वहीं, रेलवे सूत्रों की मानें तो ऐसी घटना कई बार सामने आ चुकी है, जिससे कुत्ता कूपा से बाहर निकल कर अन्य यात्रियों को घायल कर देता था. यही वजह है कि रेलवे ने इस नियम को बदल दिया है.बुकिंग के नियम – कुत्ते का मालिक खुद भी उसी ट्रेन से सफर कर रहा हो.- उस यात्री का जनरल या आरक्षित टिकट जरूर हो. – रास्ते में कुत्ते के खाने-पीने का प्रबंध उसके मालिक को ही करना होगा.- ट्रेन के गार्ड केबिन में डॉग बॉक्स हो.
BREAKING NEWS
अब राजधानी एक्सप्रेस में नहीं ले जा सकेंगे डॉगी
अब राजधानी एक्सप्रेस में नहीं ले जा सकेंगे डॉगी- राजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कूपा में डॉगी ले जाने पर रेलवे ने लगायी रोक- डॉग बॉगी में करानी होगी बुकिंग, उसके खाने-पीने का प्रबंध भी पैसेंजर को ही करना होगाआनंद तिवारी, पटनाअगर आप अपने कुत्ते के साथ राजधानी एक्सप्रेस के कूपा बोगी में सफर करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement