घाट शानदार, पर पहुंचना होगा मुश्किलछठपूजा. गंगा घाटों की तैयारी कछुए की चाल से, पहुंच पथ काफी दुर्गम संवाददाता, पटनागंगा घाटों पर छठपूजा की तैयारी पूरा करने के लिए सिर्फ छह दिन शेष बचे हैं. इसके बीच दीपावली पर एक दिन छुट्टी भी है. इसके बाद भी घाटों पर होनेवाली तैयारी कछुए की चाल से चल रही है, जिससे छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है. दरअसल महेंद्रु घाट से लेकर बांस घाट तक सपाट जगह है. महेंद्रु या समाहरणालय घाट से मुख्यधार के लिए चलेंगे, तो एक ही जगह पहुंचेंगे और यह घाट दीघा घाट से भी बड़ा है, लेकिन छठव्रतियों को पहुंचना काफी मुश्किल होगा. इसका मुख्य कारण है कि पहुंच पथ अब भी काफी दुर्गम है. ऐसे पथ पर चलना परेशानी को न्योता देने के बराबर है. अब तक पहुंच पथ दुरूस्त नहीं महेंद्रु, समाहरणालय और बांस घाट के पहुंच पथ अब तक दुरूस्त नहीं है. इन तीनों घाटों पर बननेवाले ह्यूम पाइप का पुल भी तैयार नहीं किया जा सका है. हालांकि, पुल निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं पहुंच पथ इतना खराब है कि उस पर पैदल चलना किसी आफत से कम नहीं होगा. कहीं कड़ी मिट्टी है, तो कहीं सिर्फ बालू ही बालू है. इस सड़क को समतल नहीं किया जा सका है. सिर्फ सड़क से हटाया गया घासमहेंद्रु व समाहरणालय घाट से मुख्यधारा तक पहुंचने के रास्ते में बड़े-बड़े घास हैं. बुडको प्रशासन ने अब तक सिर्फ सड़कों के घास को हटाया है. सड़कों के आसपास अब भी बड़े-बड़े घास उगे हुए हैं. इसे हटाने के लिए सिर्फ चार-पांच मजदूर लगे हुए हैं और घास काटने की रफ्तार काफी धीमी है. इससे पूरी तरह घास काटने में उसमें 15 दिन से कम समय नहीं लगेगा. बनाये जा रहे हैं ट्वायलेट व वाच टावर इन घाटों पर सोमवार से यूरिनल और वाच टावर बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया. चार स्थानों पर एक साथ यूरिनल टावर बनाये जा रहे हैं. यह कार्य महेंद्रु से बांस घाट तक फैले करीब साढ़े तीन किलोमीटर में किये जा रहे हैं. ———–गंगा के हर घाट पर रहेगा दो जनरेटरपटना. छठ पूजा को लेकर बरहरवा से दीदारगंज घाट तक 17 नवंबर को सभी घाटों पर दो-दो जनरेटर लगाये जायेंगे, ताकि आपात स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके. यह निर्देश सोमवार को नगर आयुक्त जय सिंह ने पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों से काम की प्रगति रिपोर्ट भी ली. नगर आयुक्त ने कहा कि घाटों की तैयारी की गति तेज नहीं है. इससे घाटों पर आधा-अधूरा काम किया जा रहा है. इसमें युद्धस्तर की तेजी लाएं और 12 नवंबर तक सारी तैयारी सुनिश्चित कर लें. अनदेखी करने पर पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.————पटना काॅलेज में भी होगी अर्घ देने की व्यवस्था पटना. पटना कॉलेज में छठ पूजा में भगवान सूर्य को अर्घ देने की विशेष व्यवस्था रहेगी. इसके लिए कॉलेज प्रशासन उस दिन विशेष तौर पर गेट खोलेगा. हर साल की तरह इस साल भी वहां धूमधाम से पूजा को लेकर दिशा निर्देश तय कर दिये गये हैं. कॉलेज प्रशासन ने तीन-चार कर्मचारियों को तैनात किया है. प्रशासन की ओर से भी वहां कई तरह की व्यवस्थाएं की जायेंगी. इसके अतिरिक्त कॉलेज के कर्मचारी, शिक्षक व बाहरी मोहल्ले वाले भी पूजा में कई तरीके से सहयोग करेंगे. —————छठ पूजा को लेकर इडी ने की समीक्षा बैठकपटना. स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव ने छठ पूजा को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें सिविल सर्जन डॉ गिरिंद्र शेखर सिंह व आरडीडी डॉ के के मिश्रा सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में छठ पूजा की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी और सिविल सर्जन ने तैयारी का पूरा ब्योरा दिया. निजी अस्पतालों से किस तरह से आपातकाल में सहयोग लिया जायेगा, इसकी पूरी जानकारी ली गयी. डॉ सिंह के मुताबिक घाटों पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है और किसी भी भगदड़ या हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीक के सरकारी व निजी अस्पतालों में भेजने की पूरी योजना बना ली गयी है. ————-ठेकेदार को काली सूची में डालने का दिया निर्देशपटना. घाटों की तैयारी का जायजा लेने के लिए सोमवार को उप नगर आयुक्त (सफाई व योजना) और नगर मुख्य अभियंता कदम घाट से महावीर घाट तक भ्रमण किया. घाटों पर कार्य की काफी धीमी प्रगति से नाराज ठेकेदार दिनेश कुमार साह को मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन ठेकेदार भी स्पष्ट जवाब नहीं दे सका. इसको लेकर पटना सिटी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश दिया है कि ठेकेदार को काली सूची में डालने का प्रस्ताव दें. साथ ही निर्देश दिया है कि अपने-अपने स्तर से ठेकेदार पर नजर रखें, ताकि ससमय घाटों पर होने वाले कार्य को पूरा किया जा सके.
घाट शानदार, पर पहुंचना होगा मुश्किल
घाट शानदार, पर पहुंचना होगा मुश्किलछठपूजा. गंगा घाटों की तैयारी कछुए की चाल से, पहुंच पथ काफी दुर्गम संवाददाता, पटनागंगा घाटों पर छठपूजा की तैयारी पूरा करने के लिए सिर्फ छह दिन शेष बचे हैं. इसके बीच दीपावली पर एक दिन छुट्टी भी है. इसके बाद भी घाटों पर होनेवाली तैयारी कछुए की चाल से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement