दीवाली में घर के इंटीरियर को दे नया लुकघर की सुंदरता में चार चांद लगाता है इंटीरियरड्राइंग रूम से लेकर किचेन को दे रहे हैं लुकलाइफ रिपोर्टर पटनादीवाली आने के साथ ही लोग घर में साफ सफाई के साथ उसके इंटीरियर की खूबसूरती पर भी ध्यान देते हैं. इस दीवाली लोग ऐसे ही इंटीरियर को ध्यान में रख कर अपने घर को अलग लुक दे सकते हैं.वास्तु पर भी देते हैं ध्यानइंटीरियर को लेकर खास सजग रहने वाले किशलय कांत कहते हैं, आज कल ज्यादा इंटीरियर डेकोरेशन वास्तु के अनुसार टीवी कहां होनी चाहिए, बेड कहां हो और सोने की जगह कैसी हो ? पर ज्यादा ध्यान देते हैं. इसके अलावा वह कलर के उपयोग पर ध्यान देते हैं. जैसे पेंट, वॉल पेंट फ्लोरेसेंट हो और अांखों में चुभन जैसा महसूस ना हो ऐसी बातों पर ध्यान देते हैं. डिजाइन को वह खुद पसंद करते हैं.लाइटिंग का अहम रोलकिशलय बताते हैं इंटीरियर डिजाइन में लाइटिंग का बहुत अहम रोल होता है. इसमें थीम को अगर जेनरेट कर के डेकोरेट किया जाये तो ज्यादा बेहतर परिणाम आता है. लाइटिंग में कॉर्नर डार्क ना हो इस बात का ख्याल रख कर वहां लाइट की व्यवस्था की जा सकती है. इसके साथ ही वाल पर अगर कुछ लगाया जाता है वहां लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए. किचन को दे सकते हैं अलग लुकअपने घर के साथ ऑफिस के इंटीरियर को भी अलग लुक दे चुके किशलय कहते हैं, वाल आर्ट इंटीरियर की खूबसूरती को चार चांद लगा सकता है. वाल आर्ट इंटीरियर में चारकोल के प्रयोग से भी खूबसूरत आकृतियां बनायी जा सकती है. अगर इसमें नियॉन लाइट का प्रयोग किया जाये तो परिणाम और बेहतर होगा. जगह का सदुपयोग जरूरीइंटीरियर डेकोरेशन को लेकर गहरी जानकारी रखने वाली सृष्टि देब कहती हैं, डेकोरेशन में अगर नेचुरल लाइट का प्रयोग किया जाये तो शानदार डेकोरेटिंग होगी. आज की तारीख में टेरेस पर लैंडस्केपिंग का प्रचलन ज्यादा है. दीवाली जैसे अहम त्योहार पर लोग लाइट के ऊपर विशेष ध्यान देते हैं. इसमें डेकोरेटिव लाइट्स का महत्व ज्यादा है. इसके लिए कलर कॉम्बिनेशन पर्सनालिटी के अनुसार तय होता है. इसक अलावा अगर इंटीरियर में और अलग लुक देना है तो किसी एक थीम या एरा को चुनना होता है. इससे डेकोरेट करने में आसानी होती है.
दीवाली में घर के इंटीरियर को दे नया लुक
दीवाली में घर के इंटीरियर को दे नया लुकघर की सुंदरता में चार चांद लगाता है इंटीरियरड्राइंग रूम से लेकर किचेन को दे रहे हैं लुकलाइफ रिपोर्टर पटनादीवाली आने के साथ ही लोग घर में साफ सफाई के साथ उसके इंटीरियर की खूबसूरती पर भी ध्यान देते हैं. इस दीवाली लोग ऐसे ही इंटीरियर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement