Advertisement
तीसरी बार विधायक बने भाई वीरेंद्र
मनेर : पहले राउंड की बढ़त को अंितम तक रखा बरकरार, भाजपा के श्रीकांत निराला को हराया मनेर विधानसभा क्षेत्र में राजद उम्मीदवार भाई वीरेंद्र ने तीसरी बार जीत हासिल की है. उनकी प्रमुख टक्कर भाजपा के श्रीकांत निराला से हुई. भाई वीरेंद्र ने श्रीकांत निराला को 22848 वोटों के अंतर से हराया. भाई वीरेंद्र […]
मनेर : पहले राउंड की बढ़त को अंितम तक रखा बरकरार, भाजपा के श्रीकांत निराला को हराया
मनेर विधानसभा क्षेत्र में राजद उम्मीदवार भाई वीरेंद्र ने तीसरी बार जीत हासिल की है. उनकी प्रमुख टक्कर भाजपा के श्रीकांत निराला से हुई. भाई वीरेंद्र ने श्रीकांत निराला को 22848 वोटों के अंतर से हराया. भाई वीरेंद्र पूरी मतगणना प्रक्रिया के दौरान आगे दिखायी दिये. पहले राउंड में मिली 1800 रुपये की बढ़त को उन्होंने अंतिम तक बरकरार रखा.
सबसे आश्चर्यजनक बात रही कि तीसरे स्थान पर नोटा रहा. नोटा में 5122 वोट मिले, जो कि तीसरे स्थान पर रहे माले उम्मीदवार गोपाल सिंह को मिले वोट 4332 से अधिक रहे. मनेर विधानसभा क्षेत्र शुरुआत से ही राजद का गढ़ रहा है. लोकसभा चुनाव में भी इस विधानसभा क्षेत्र से पार्टी को बढ़त मिली थी. इसको राजद ने बरकरार रखा. श्रीकांत निराला भी इस बार राजद छोड़ कर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे.
जनता की उम्मीदें
सिंचाई की सुविधा, बिहटा का जमीन अधिग्रहण, मिनी राजधानी के तौर पर विकास.
जीत के बोल
हमारी जीत महागंठबंधन की जीत है. यह मनेर की जनता की जीत है. जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुए उनको विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में भी क्षेत्र के मतदातााओं के लिए आसानी से उपलब्ब्ध रहूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement