Advertisement
प्रमुख से विधायक तक का सफर
मसौढ़ी : पहली बार में ही हासिल की धमाकेदार जीत मसौढ़ी विधानसभा में राजद उम्मीदवार रेखा देवी ने पहली बार जीत हासिल की है. उन्होंने हम सेक्यूलर की उम्मीदवार नूतन पासवान को 39 हजार से अधिक वोट से हराया. मतगणना के दौरान राजद उम्मीदवार व धनरुआ की प्रखंड प्रमुख रेखा देवी और पटना जिला परिषद् […]
मसौढ़ी : पहली बार में ही हासिल की धमाकेदार जीत
मसौढ़ी विधानसभा में राजद उम्मीदवार रेखा देवी ने पहली बार जीत हासिल की है. उन्होंने हम सेक्यूलर की उम्मीदवार नूतन पासवान को 39 हजार से अधिक वोट से हराया. मतगणना के दौरान राजद उम्मीदवार व धनरुआ की प्रखंड प्रमुख रेखा देवी और पटना जिला परिषद् अध्यक्ष सह एनडीए उम्मीदवार नूतन पासवान के बीच ही कड़ी टक्कर हुई.
पहले राउंड में रेखा देवी ने 1714 वोटों के साथ नूतन पासवान पर बढ़त बनायी, जो अंतिम तक लगातार बनी रही. इस विधानसभा क्षेत्र में सीपीआइ एमएल के उम्मीदवार गोपाल रविदास ने भी तीसरा कोण बनाने की भरपूर कोशिश की. उनको 18900 से अधिक वोट प्राप्त हुए. बसपा उम्मीदवार राज कुमार राम ने भी चार हजार से अधिक वोट हासिल किये.
जनता की उम्मीदें
सिंचाई सुविधाओं का विकास, गरीबी दूर करने का प्रयास, संसाधनों का विकास, दाल मिल खोलना.
जीत के बोल
अब तक पंचायत प्रतिनिधि के तौर पर अाम जनता से जुड़ी रही. अब विधायक बनने का मौका मिला है, इसलिए क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को विधानसभा में उठाउंगी. क्षेत्र की तमाम समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement