Advertisement
पटना सदर के 14 और पटना सिटी अनुमंडल के 17 घाट खतरनाक
पटना : जिला प्रशासन ने खतरनाक व सुरक्षित घाटों को चिह्नित कर लिया है. इसकी सूची निगम मुख्यालय को भी उपलब्ध करा दी गयी है. सूची के आलोक में नगर आयुक्त जय सिंह ने शनिवार को डीएम को पत्र भेजा है, जिसमें कहा है कि अनौपचारिक रूप से खतरनाक घाटों की सूची उपलब्ध करायी गयी […]
पटना : जिला प्रशासन ने खतरनाक व सुरक्षित घाटों को चिह्नित कर लिया है. इसकी सूची निगम मुख्यालय को भी उपलब्ध करा दी गयी है. सूची के आलोक में नगर आयुक्त जय सिंह ने शनिवार को डीएम को पत्र भेजा है, जिसमें कहा है कि अनौपचारिक रूप से खतरनाक घाटों की सूची उपलब्ध करायी गयी है.
उपलब्ध सूची के अनुसार नगर निगम को 54 और बुडको को 24 घाटों पर तैयारी करनी है. इसको लेकर निगम व बुडको ने कार्य शुरू कर दिया है. इसके साथ ही पटना सदर अनुमंडल में 14 और पटना सिटी अनुमंडल में 17 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है.
ये हैं खतरनाक घाट
टीएन बनर्जी घाट, मिश्री घाट, जजेज कोर्ट घाट, अदालत घाट, बांकीपुर क्लब घाट, सिपाही घाट, अंटा घाट, मीनार घाट, स्कूल गली घाट, शिव घाट, एलसीटी घाट, राजापुर पुल घाट, पहलवान घाट, बुद्ध घाट, लोहरवा घाट, मठ केदारनाथ घाट, गोसाई घाट, राजा घाट, मितन घाट, सीता घाट, खाजेकलां घाट,टेढ़ी घाट, केशव राय घाट, मिरचाई घाट, हिरानंद साह घाट, झाउगंज घाट, चिमनी घाट, कच्ची घाट, गुरु गोविंद सिंह कॉलेज घाट, नुरूद्दीनगंज घाट आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement