तेरे संग आज झूम लूं जराबांकीपुर क्लब में पेपर डांस कंपीटीशन में छलक पड़ा प्यारजोड़ों ने ऐसे किया डांस किया कि मुग्ध हो गये देखनेवालेलाइफ रिपोर्टर पटनाखुले आकाश के नीचे सुहाने शाम में तेरा होने लगा हूं…., हम तेरे बिन रह नहीं सकते.., हमें तो लूट लिया मिल कर हुस्न वालों ने जैसे कई रोमांटिक गाने बज रहे थे, ऐसे में एक पेपर के ऊपर सभी कपल को पेपर डांस करना था. इसके बाद जैसे-जैसे समां ढ़लती गयी. लोगों का उत्साह बढ़ता गया. यहां मौजूद सभी दर्शक इस खूबसूरत पल को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे. यह रोमांटिक नजारा देखने को मिला बांकीपुर क्लब में, जहां शनिवार को दीवाली के खास अवसर पर लांयस क्लब पटना फेमिना द्वारा दीवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया.इस मौके पर क्लब के सभी मेंबर्स ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आये. यहां लोगों ने एक-दूसरे को दीवाली की शुभकामनायें देते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की. मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट अनिता कृष्णा, ममता राज, इला मित्तल के साथ सभी मेंबर्स मौजूद थे. इस मौके पर कपल डांस के अलावा बच्चों द्वारा कई गानों पर डांस प्रस्तुत किया गया, जिसे देख लोगों ने भरपूर तालियां बजायी.
BREAKING NEWS
तेरे संग आज झूम लूं जरा
तेरे संग आज झूम लूं जराबांकीपुर क्लब में पेपर डांस कंपीटीशन में छलक पड़ा प्यारजोड़ों ने ऐसे किया डांस किया कि मुग्ध हो गये देखनेवालेलाइफ रिपोर्टर पटनाखुले आकाश के नीचे सुहाने शाम में तेरा होने लगा हूं…., हम तेरे बिन रह नहीं सकते.., हमें तो लूट लिया मिल कर हुस्न वालों ने जैसे कई रोमांटिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement