चुनाव : आज पटनावासियों को मिलेगा सबसे तेज रुझान – हर एक मिनट पर अपडेट होगा चुनाव परिणाम – एनआइसी पटना ने बनाया है इ-काउंटिंग साॅफ्टवेयर – पटना जिले में ही हो रहा है पहली बार प्रयोग संवाददाता, पटना आज पटनावासियों को सबसे तेज चुनावी रुझान और परिणाम मिलेगा. मतगणना स्थल एएन कॉलेज में हर मिनट चुनावी परिणाम अपडेट होगा. यह अपडेशन इलेक्शन कमीशन को भेजे जाने वाले आंकड़े से भी पहले होगा, जो मीडिया के सहारे आम लोगों तक पहुंचेगा. यह संभव होगा एनआइसी द्वारा डेवलप नये ई-काउंटिंग साफ्टवेयर से. यह साॅफ्टवेयर जैसे ही सभी टेबल काउंटिंग से गिनती होने के बाद इंट्री होकर निर्वाची पदाधिकारी और आब्जर्वर के दस्तखत होने के बाद चेक लिस्ट के मिलान होकर लॉक होगा. उसी के तुरंत बाद डिस्पले पर जारी होगा जो जिला निर्वाचन पदाधिकारी और मीडिया गैलरी में एक साथ दिखाई देगा. इस साॅफ्टवेयर का इस्तेमाल पहली बार पटना जिला निर्वाचन कार्यालय कर रहा है.साॅफ्टवेयर से मिलेगी सभी प्रमुख जानकारी साॅफ्टवेयर में विधान सभावार पूरी जानकारी होगी. इसके बाद नंबर ऑफ राउंड, टॉप तीन प्रतिद्वंद्वियों के सारे डिटेल्स होंगे. यानी आप विधानसभा के चुनावी परिणाम को राउंड वाइज, टेबल वाइज और बूथ वाइज जान सकेंगे. यही जानकारी मीडिया के जरिये आप तक आयेगी. यदि आप ऑनलाइन जानकारी पाना चाहते हैं तो इकाउंटिंगडॉटबीआइएचडॉटएनआइसीडॉटइन ecounting.bih.nic.in पर लॉग इन कर यही जानकारी दस मिनट बाद पा सकेंगे. यह सीइओ की साइट से सीधे यहां फीड होता रहेगा. इसकी लिंक भी सीइओबिहारडॉटएनआइसीडॉटइन पर मिल जायेगी. इसके साथ ही एलेट्रेंड्स एप भी डाउनलोड कर सकते हैं, चुनाव आयोग ने चुनावी परिणाम जानने के लिए एलेट्रेंड्स नामक मोबाइल एप्लीकेशन बनाया है. आप एंड्रायड प्लेटफाॅर्म पर हैं, तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
चुनाव : आज पटनावासियों को मिलेगा सबसे तेज रुझान
चुनाव : आज पटनावासियों को मिलेगा सबसे तेज रुझान – हर एक मिनट पर अपडेट होगा चुनाव परिणाम – एनआइसी पटना ने बनाया है इ-काउंटिंग साॅफ्टवेयर – पटना जिले में ही हो रहा है पहली बार प्रयोग संवाददाता, पटना आज पटनावासियों को सबसे तेज चुनावी रुझान और परिणाम मिलेगा. मतगणना स्थल एएन कॉलेज में हर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement