फैशन की स्पीड संग समय की रेसफेस्टिव सीजन में युवाओं के बीच बढ़ी ब्रांडेंड घड़ियों की मांगलाइफ रिपोर्टर पटनाबदलते वक्त के साथ हर चीज में बदलाव आ गया है. युवाओं की बात करें तो बदलते वक्त के साथ युवाओं के टेस्ट में भी काफी बदलाव आ गया है. युवाओं के बीच इस समय बांडेड प्रोडक्ट्स की ही डिमांड है. ब्राडेड घड़ी, ब्रांडेड सन ग्लास से स्मार्टनेस में चार चांद लग जाते हैं. ब्रांडेड प्रोडक्टस को इस्तेमाल करने की मानों होड़ लगी है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि ब्रांडेड प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने में काफी कंफर्टेबल महसूस होता है. हम आपको बताते चलें कि मार्केट में बहुत सारे ब्रांड की घड़ियां मौजूद हैं, जो काफी सुदंर और अाकर्षक डिजाइन में मौजूद हैं. ये युवाओं को काफी भा रही हैं. हर रेंज और हर तरह की डिजाइन की घड़ियां मौजूद हैं. ब्रांडेड घड़ी इस्तेमाल करने का बहुत बड़ा फायदा यह है कि इसमें पूरी गारंटी होती है. लेटेस्ट कलेकशन के साथ काफी अच्छी वैराइटी मिलती है. ब्रांडेड घड़ी में लेदर, चेन, फाइवर हर तरह की बेलट की घड़ी काफी आसानी से मिल जाती है. साथ ही साथ कलर के भी बहुत सारे ऑपशन मिल जाते हैं. मॉर्या लोक स्थित शॉप फास्ट ट्रैक में काफी कलेकशन मौजूद हैं. लड़के एवं लड़कियों के लिए घड़ियों की काफी वैरायटी उपलब्ध हैं. वहीं फास्ट ट्रैक में एलइडी स्टाइल के लेटेस्ट कलेकशन मौजूद हैं. फाइवर बॉडी में टी-शर्ट कलेकशन भी उपलब्ध हैं. शॉप में प्रत्येक घड़ी पर एक कॉफी मग मिल रहा है. वहीं बोरिंग रोड स्थित शॉप टायटन वर्ल्ड में रागा के लेटेस्ट कलेकशन मिल रहे हैं. ब्रांड लड़के लड़कियोंफास्ट ट्रैक 750-4449 445-3000टाइटन 995- 17,999 1000-16,000 जिक्टस- 1000- 35,000 1, 950- 40,000 एड्ज 7, 550- 17, 550 10, 550- 17, 950 रागा —– 3, 999- 18, 995फेस्टिवल सीजन के कारण लोगों की खरीदारी ज्यादा हो गयी है. हर दिन लोग आ रहे हैं. लड़कियों एवं महिलाओं की बात करें तो उन्हें टाइटन एवं रागा ज्यादा पसंद अा रहे हैं. रागा केवल महिलाओं के लिए आता है. हर ब्रांड में स्टिल, गोल्डेन एवं डब्लूएम के कलर मौजूद हैं. ज्यादातर लोग लेटेस्ट कलेकशन को देखते हैं.चंदन कुमार, बोरिंग रोडदीवाली के कारण लोगों की खरीदारी काफी बढ़ गयी है. दीवाली में बहुत से लोग अपने फ्रेंड्स को गिफ्ट भी करते है. फास्ट ट्रैक युवाओं की पहली पसंद रही है. फास्ट ट्रैक में बहुत ज्यादा कलेकशन मिल जाते हैं. मनचाहा कलर बड़ी आसानी से मिल जाता है. फास्ट ट्रैक में एलइडी स्टाइल की नयी घड़ी आयी है. अभी हर घड़ी पर एक कॉफी मग फ्री दिया जा रहा है. शिव शंकर, मौर्या लोक
फैशन की स्पीड संग समय की रेस
फैशन की स्पीड संग समय की रेसफेस्टिव सीजन में युवाओं के बीच बढ़ी ब्रांडेंड घड़ियों की मांगलाइफ रिपोर्टर पटनाबदलते वक्त के साथ हर चीज में बदलाव आ गया है. युवाओं की बात करें तो बदलते वक्त के साथ युवाओं के टेस्ट में भी काफी बदलाव आ गया है. युवाओं के बीच इस समय बांडेड प्रोडक्ट्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement