24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान बम ब्लास्ट : गवाहों ने कहा, हम नहीं जानते हैं कि कौन कराया ब्लास्ट

पटना : भाजपा की हुंकार रैली के दौरान गांधी मैदान बम ब्लास्ट में घायल लोगों ने शुक्रवार को एनआइए के विशेष जज मनोज कुमार सिन्हा की अदालत में गवाही दी. पप्पू कुमार व धर्मनाथ ने अभियोजन की ओर से अदालत में अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते हैं कि कौन ब्लास्ट […]

पटना : भाजपा की हुंकार रैली के दौरान गांधी मैदान बम ब्लास्ट में घायल लोगों ने शुक्रवार को एनआइए के विशेष जज मनोज कुमार सिन्हा की अदालत में गवाही दी. पप्पू कुमार व धर्मनाथ ने अभियोजन की ओर से अदालत में अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते हैं कि कौन ब्लास्ट कराया है़ दोनों घायल गौरीचक थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
उन्होंने अपनी गवाही के दौरान बताया कि 27 अक्तूबर, 2013 को रैली में शामिल होने के लिए वे लोग गांधी मैदान पहुंचे थे. उनके साथ राजनारायण सिंह भी थे.
मौजूद थे सभी अिभयुक्त
बम विस्फोट के समय दोनों गवाह समेत राजनारायण सिंह बुरी तरह से घायल हो गये. दस मिनट बाद पुलिस आयी और घायल लोगों को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गवाहों ने आगे बताया कि राजनारायण सिंह की मृत्यु इलाज के दौरान हो गयी. गवाहों ने बताया कि किसके द्वारा बम विस्फोट किया गया है, यह हमें पता नहीं है. इस दौरान कोर्ट में सभी दसों अभियुक्त मौजूद थे. विदित हो कि गांधी मैदान बम ब्लास्ट मामले की सुनवाई के दौरान निरीक्षी जज न्यायमूर्ति समरेंद्र प्रताप सिंह भी अदालत में आये तथा उनके समक्ष मामले की सुनवाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें