पटना सिटी: अनाथ बच्चों के साथ दीपावली मनाने के लिए शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच पटना सिटी शाखा के सदस्य पादरी की हवेली स्थित अनाथालय पहुंचे. शाखा अध्यक्ष संजीव देवड़ा की अध्यक्षता में कार्यक्रम में मंच के सदस्यों ने बच्चों के साथ आतिशबाजी की.
साथ ही बच्चों के लिए पटाखा, कपड़ा, बिस्कुट, फल, मिठाई व कैंडल का वितरण किया गया.
कार्यक्रम में गणोश शर्मा, राजकुमार गोयनका, निखिल टेकड़ीवाल, ललित अग्रवाल, निशांत सर्राफ, राजा राम शर्मा, संजीव कमलिया, अंजु देवी टेकड़ीवाल आदि उपस्थित थे.