चुनाव : जीते कोई, फूल व मालाओं की बुकिंग शुरूकिसी को एक क्विंटल की माला चाहिए, तो किसी ने 50 हजार के गेंदा फूल का किया आर्डर : फ्लैग- आठ अक्तूबर की तैयारी में शहर के फूलवाले, 20 हजार गेंदा फूल का हुआ आर्डर संवाददाता, पटनाकिसी को एक क्विंटल की माला चाहिए, तो किसी ने 50 हजार के गेंदा फूल का आर्डर किया है. कोई चार दिन पहले से ही बुकिंग करवा रहा है, तो कोई बस पूछताछ कर दुकानवाले को बाद में आर्डर देने की बात कर रहा है. मतदाता और चुनावी सभा से आराम पा चुके नेताजी इन दिनों अपनी जीत की तैयारी में जुट गये है. तभी तो आजकल नेताजी और उनके समर्थक फूलों के बारे में जानकारी लेने के लिए फूलवालों के पास पहुंच रहे है. 50 मोटे मालाओं की हो चुकी है बुकिंग तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के बाद से ही जीत की लहर तमाम राजनीतिक पार्टियों के बीच चल रही है. जैसे-जैसे चुनाव परिणाम का समय नजदीक आता जा रहा है, राजनीतिक पार्टियों के बीच भी जीत का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है. पटना जंकशन स्थित फूल मंडी के दुकान नंबर एक के दुकानदार विनोद कुमार ने बताया कि हर दिन पार्टियों की ओर से जानकारी ली जाती है. अभी तक एक-एक क्विंटल के पचास मोटे मालाओं की बुकिंग हो चुकी है. अलग-अलग पार्टी के लोगों ने बुकिंग करवायी है. इसके अलावा छोटे साइज के गेंदा फूल की तो सैकड़ों मालाओं की बुकिंग हो चुकी है.जीत के साथ लेने आयेंगे नेताजी जैसे ही चुनाव परिणाम आयेगा, तुरंत नेताजी के स्वागत की तैयारी शुरू हो जायेगी. इसको लेकर दुकानवाले देर रात से ही माला बनाने की तैयारी में जुट जाते है. मालाकार राकेश कुमार ने बताया कि रात भर हम लोग मोटा माला बनाते है. इस दिन फूलों का ट्रक भी देर रात ही आ जाता है. इससे माला बनाने का काम हम लोग रात में ही कर लेते है. यहां पर 25 क्विंटल तक का माला अभी तक बनाया गया है. जब 2010 में नीतीश कुमार ने जीत हासिल की थी. 20-25 हजार गेंदा फूल आयेगा आठ नवंबर को पटना में फूलों की सप्लाई कोलकाता, बेंगलूरु, पूणे आदि शहरों से होती है. ऐसे में हर दिन आठ से नौ हजार गेंदा फूल पटना में आता है. लेकिन, चुनाव को देखते हुए 20 से 25 हजार के लगभग गेंदा फूल का आर्डर दिया गया है. फूल विक्रेता पिंटू ने बताया कि चुनाव परिणाम आने के साथ ही मालाें की बिक्री शुरू हो जाती है. इस कारण हम लोग सुबह से ही तैयारी करते है. पहले से जिसका आर्डर होता है, उसका आर्डर समय के अनुसार तैयार रहता है.
BREAKING NEWS
चुनाव : जीते कोई, फूल व मालाओं की बुकिंग शुरू
चुनाव : जीते कोई, फूल व मालाओं की बुकिंग शुरूकिसी को एक क्विंटल की माला चाहिए, तो किसी ने 50 हजार के गेंदा फूल का किया आर्डर : फ्लैग- आठ अक्तूबर की तैयारी में शहर के फूलवाले, 20 हजार गेंदा फूल का हुआ आर्डर संवाददाता, पटनाकिसी को एक क्विंटल की माला चाहिए, तो किसी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement