Advertisement
कलेक्ट्रेट घाट पर छठ तक गंगा एक्सप्रेस वे के काम पर रोक
पटना : अब छठ तक गंगा एक्सप्रेस वे का काम नहीं होगा. छठ पूजा के कारण यह निर्णय लिया गया है. सदर एसडीओ रेयाज अहमद खान ने प्रोजेक्ट इंजीनियर को छठ तक एक्सप्रेस वे का काम पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने गंगा घाट के निरीक्षण के बाद बताया कि यदि […]
पटना : अब छठ तक गंगा एक्सप्रेस वे का काम नहीं होगा. छठ पूजा के कारण यह निर्णय लिया गया है. सदर एसडीओ रेयाज अहमद खान ने प्रोजेक्ट इंजीनियर को छठ तक एक्सप्रेस वे का काम पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है.
एसडीओ ने गंगा घाट के निरीक्षण के बाद बताया कि यदि छठ तक काम चला, तो बहुत दिक्कत हो सकती है. इस वजह से काम को फौरी तौर पर रोक दिया गया है. एसडीओ ने कलेक्ट्रेट से काली घाट तक निरीक्षण के बाद और भी निर्देश जारी किये हैं.
हर घाट के विभागीय पदाधिकारियों की सूची जैसे पीएचइडी, पेसू, मजिस्ट्रेट, सिविल डिफेंस, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल एवं गोताखोर की सूची मोबाइल नंबर सहित अनुमंडल प्रशासन दो दिनों के अंदर तैयार कर लेगा. सभी घाटों पर पर्याप्त मात्रा में जगह चिह्नित कर यूरिनल, टवाॅयलेट, हैंडपंप और टेंपररी पब्लिक शेड की व्यवस्था होगी.
शेड में व्रतियों को कपड़ा आदि बदलने में सुविधा होगी. एसडीओ ने बताया कि प्रभावी समन्वय के लिए सभी सेक्टरों में सभी संबंधित पदाधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर तथा संबंधित कर्मियों की सूची तैयार हो गयी है.
काली घाट में डाला जायेगा बालू का बैग
काली घाट में पानी सीढ़ियों से बहुत ही नीचे है. ऐसे में जब तक वहां बालू का बैग नहीं डाला जायेगा, तब तक अर्घ्य नहीं दिया जा सकता है. सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि वे काली घाट पर बालू की बाेरियां डालेंगे, वहां पर पानी का स्तर वहां तक आयेगा, जिससे छठ व्रतियों को आसानी हो.
अब तक दीघा के घाट का निरीक्षण कर लिया गया है. पाटलिपुत्रा, बुद्धा कॉलोनी, गांधी मैदान और पीरबहोर इलाके के सभी घाटों का निरीक्षण कर स्थिति की रिपोर्ट सौंप दी गयी है, बाकी बचे घाटों पर एवं लिंक रोड पर जो भी बिजली के ढीले तार लटके हुए हैं, उन्हें एक सप्ताह के अंदर ठीक करना आवश्यक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement