Advertisement
सड़ी हुई डोडा बरफी बरामद
खाद्य संरक्षा विभाग की छापेमारी मसौढ़ी : गुप्त सूचना पर खाद्य संरक्षा आयुक्त की ओर से गठित टीम ने गुरुवार को मसौढ़ी के लखीबाग स्थित मिठाई के कारखाने पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में सड़ी हुई डोडा बरफी व बरफी और सामान बरामद किया . टीम गोदाम को सील कर नमूने को जांच के लिए […]
खाद्य संरक्षा विभाग की छापेमारी
मसौढ़ी : गुप्त सूचना पर खाद्य संरक्षा आयुक्त की ओर से गठित टीम ने गुरुवार को मसौढ़ी के लखीबाग स्थित मिठाई के कारखाने पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में सड़ी हुई डोडा बरफी व बरफी और सामान बरामद किया . टीम गोदाम को सील कर नमूने को जांच के लिए अपने साथ ले गयी.
इसके अलावे टीम ने सोनपापड़ी के दो अन्य कारखाने को भी सील कर दिये. इस बाबत खाद्य संरक्षा अधिकारी मुकेश जी कश्यप ने बताया कि उनके विभाग के आयुक्त ब्रजेश मल्होत्रा को गुप्त सूचना मिली कि मसौढ़ी के लखीबाग निवासी द्वारिका प्रसाद के मकान को मिथिलेश कुमार ने किराये पर लेकर मिठाई का कारखाना खोल रखा है.
वहां नकली मिठाई बनायी जा रही है. आयुक्त ने सूचना मिलने के बाद खाद्य संरक्षा विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी रजनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया और त्वरित कारवाई का आदेश दिया. टीम ने मिथिलेश कुमार के मिठाई कारखाने पर छापेमारी की.
छापेमारी में कारखाने में सड़ी हुई तीन हजार डोडा बरफी व बरफी मिली जिस पर फंगस लगा हुआ था और उससे दुर्गंध आ रही थी.
टीम ने आशंका जतायी है कि बरफी तीन से चार माह पहले की बनी हुई थी. टीम ने मौके से बरफी, दूध का पाउडर, खोवा आदि के नमूने को जांच के लिए उठाया और गोदाम को सील कर दिया.
मुकेश जी कश्यप ने बताया कि मिथिलेश कुमार ने पटना के नाम पर मिठाई बनाने का लाइसेंस ले रखा था और मसौढी में नियम विरुद्ध मिठाई बनायी जा रही थी. उन्होंने बताया कि नमूने की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. टीम ने लखीबाग में ही स्थित सोनपापड़ी के बंद पडे दो कारखनों को भी सील कर दिया. छापेमारी में तपेश्वरी सिंह व सुदामा चौधरी भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement