जदयू ने की भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष पर एफआइआर की मांगसंवाददाता, पटनाजदयू ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय वी नायक, पटना डीएम और एसएसपी से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय पर एफआइआर करने की लिखित मांग की है. इस संबंध में लिखित पत्र में जदयू सांसद केसी त्यागी और प्रवक्ता केटीएस तुलसी ने कहा है कि जिस विज्ञापन के मामले को लेकर चार अखबारों के संपादक और प्रकाशक पर एफआइआर दर्ज किया गया है. इसी मामले में भाजपा के इन दोनों नेताओं पर भी मामला दर्ज होना चाहिए, क्योंकि इनके कहने पर ही यह विज्ञापन एक दिन पहले सभी अखबारों में प्रकाशित किया गया था. इस विवादास्पद विज्ञापन प्रकाशित करने के आरोप में अखबारों पर लोक प्रतिनिधि अधिनियम की धारा 125 और इंडियन पीनल कोड की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन्हीं धाराओं के तहत इन नेताओं पर मामला दर्ज करना चाहिए. जदयू ने कहा है कि शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने के लिए इस तरह के मामले पर सख्त कार्रवाई करना बेहद जरूरी है. परंतु इसमें प्रमुख रूप से संबंधित नेताओं पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. यह स्पष्ट रूप से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है. इस विज्ञापन के लिए मुख्य रूप से जो दोषी उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जबकि सबसे पहले उन पर ही कार्रवाई होनी चाहिए. भाजपा ने अपने विज्ञापन में जिस तरह से एक महिला को गाय की तस्वीर के साथ दिखाते हुए यह आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार गाय का सम्मान नहीं करते हैं. वह विभिन्न समुदायों के बीच वैमनषता उत्पन्न करने वाला है. इससे समाज में आपनी कटुता और सौहार्द के वातावरण को बिगाड़ने वाला है. इसके तहत आइपीसी की धारा 153ए और 505, 120बी के तहत मामला बनता है. 30 अक्टूबर को इस तरह के दो विज्ञापन बीजेपी ने प्रकाशित करवाया था.
जदयू ने की भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष पर एफआइआर की मांग
जदयू ने की भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष पर एफआइआर की मांगसंवाददाता, पटनाजदयू ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय वी नायक, पटना डीएम और एसएसपी से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय पर एफआइआर करने की लिखित मांग की है. इस संबंध में लिखित पत्र में जदयू सांसद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement