काम के वितरण को लेकर आपस में भिड़े रेलकर्मी- कैरेज व वैगन विभाग के सुपरवाइजर व टेक्नीशियन आपस में भिड़ेसंवाददाता, पटनारेलवे के कैरेज व वैगन विभाग में काम वितरण को लेकर गुरुवार को सुपरवाइजर कमालुद्दीन व टेक्नीशियन नेयाज आलम आपस में भिड़ गये. विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि वे आपस में हाथापायी भी हो गयी. बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य कर्मचारियों व साथियों को भी उन्होंने हटा दिया. हालांकि सुपरवाइजर ने टेक्नीशियन को इतना मारा कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया, आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार पटना जंकशन पर कैरेज व वैगन विभाग में कार्यरत सुपरवाइजर कमालुद्दीन सुबह कर्मचारियों के बीच काम वितरण कर रहे थे. इस बीच, मामला बढ़ गया और एक-दूसरे को अपशब्द कहने लगे. बात बढ़ते देख सुपरवाइजर ने टेक्नीशियन पर हाथ चला दिया, जिसके जवाब में टेक्नीशियन ने अपना बचाव करते हुए कर्मचारी से हाथापायी की. दोनों ओर से विभाग में लिखित में शिकायत दर्ज करायी गयी है. वहीं, प्रबंधन ने मामले को जांच के आदेश दे दिये हैं.
काम के वितरण को लेकर आपस में भिड़े रेलकर्मी
काम के वितरण को लेकर आपस में भिड़े रेलकर्मी- कैरेज व वैगन विभाग के सुपरवाइजर व टेक्नीशियन आपस में भिड़ेसंवाददाता, पटनारेलवे के कैरेज व वैगन विभाग में काम वितरण को लेकर गुरुवार को सुपरवाइजर कमालुद्दीन व टेक्नीशियन नेयाज आलम आपस में भिड़ गये. विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि वे आपस में हाथापायी भी हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement