22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता के निधन से टला कोर्ट कार्रवाई का निरीक्षण

अधिवक्ता के निधन से टला कोर्ट कार्रवाई का निरीक्षण निरीक्षी जज ने सुनी अधिवक्ताओं की समस्या न्यायालय संवाददाता, पटनापटना व्यवहार न्यायालय के वार्षिक निरीक्षण के तहत गुरुवार को पटना के निरीक्षी जज न्यायमूर्ति समरेंद्र प्रताप सिंह को ठीक एक बजे पटना व्यवहार न्यायालय में पहुंचने पर गाॅर्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया. निरीक्षी जज […]

अधिवक्ता के निधन से टला कोर्ट कार्रवाई का निरीक्षण निरीक्षी जज ने सुनी अधिवक्ताओं की समस्या न्यायालय संवाददाता, पटनापटना व्यवहार न्यायालय के वार्षिक निरीक्षण के तहत गुरुवार को पटना के निरीक्षी जज न्यायमूर्ति समरेंद्र प्रताप सिंह को ठीक एक बजे पटना व्यवहार न्यायालय में पहुंचने पर गाॅर्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया. निरीक्षी जज द्वारा शुक्रवार को दो बजे से कोर्ट के कार्रवाई का निरीक्षण करना तय था, पर जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता के आकस्मिक निधन के कारण संघ ने दो बजे से अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखने का निर्णय लेकर जब इसकी सूचना निरीक्षी जज को दी, तो वे काफी दुखी हुए. तत्पश्चात उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत होने का निर्णय लेते हुए जिला अधिवक्ता संघ की लाइब्रेरी में गये. वहां अधिवक्ताअों ने अपनी समस्याओं से उन्हें रू-ब-रू कराया. उन समस्याओं को जानने के बाद निरीक्षी जज अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि उन सभी समस्याओं को हाइ कोर्ट में होने वाले स्टैंडिंग काउंसिल की मीटिंग में रखेंगे. अधिकतर अधिवक्ता ऐंटीसेप्टरी बेल के स्थानांतरण एवं सब जज को आपराधिक मामलों के सुनवाई के लिए दिये गये अधिकार पर पुनर्विचार करने का निवेदन किया. मौके पर निरीक्षी जज के साथ जिला जज एवं संघ के पदाधिकारी भी साथ थे. विदित हो कि गत 25 नवंबर से पटना न्यायिक परिक्षेत्र का वार्षिक निरीक्षण किया जा रहा है. इसमें हाइ कोर्ट की एक विशेष टीम पटना व्यवहार न्यायालय में आयी हुई है. उसी टीम द्वारा पटना सिटी व दानापुर समेत अन्य अनुमंडल न्यायालयों का भी निरीक्षण किया जा रहा है. इसी के तहत निरीक्षी जज गुरुवार को व्यवहार न्यायालय पटना में आये हुए थे. पूरी संभावना है कि शुक्रवार को अदालतों की कार्रवाई का निरीक्षण उनके द्वारा किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें