22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ के दस दिन बाकी, नहीं पता कितने घाट सुरक्षित

छठ के दस दिन बाकी, नहीं पता कितने घाट सुरक्षित – काफी लेट चल रही प्रशासनिक तैयारी- बुडको, नगर निगम के साथ प्रशासन की भी सुस्त चाल संवाददाता, पटना छठ घाटों की तैयारी को लेकर केवल नगर निगम और बुडको ही नहीं, बल्कि प्रशासन भी लेट-लतीफ चल रहा है. अब तक कितने छठ घाट सुरक्षित […]

छठ के दस दिन बाकी, नहीं पता कितने घाट सुरक्षित – काफी लेट चल रही प्रशासनिक तैयारी- बुडको, नगर निगम के साथ प्रशासन की भी सुस्त चाल संवाददाता, पटना छठ घाटों की तैयारी को लेकर केवल नगर निगम और बुडको ही नहीं, बल्कि प्रशासन भी लेट-लतीफ चल रहा है. अब तक कितने छठ घाट सुरक्षित हैं और कितने असुरक्षित हैं, यह प्रशासन को पता ही नहीं है. इस वजह से यह जानकारी अब तक आ नहीं सकी है और घाटों पर काम शुरू नहीं हो सका है. प्रमंडलीय आयुक्त ने लेटलतीफी देखते हुए जब व्यवस्था बनाने के लिए पहल की, तो फिर सभी 88 घाटों को 18 सेक्टर में बांट दिया गया और सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति हुई. सभी मजिस्ट्रेटों को दो नवंबर तक अपने घाटों की रिपोर्ट बता देनी थी. इसी में सुरक्षित और असुरक्षित घाटों के बारे में जानकारी देनी थी. लेकिन, अब भी यह काम पूरा नहीं हो सका है. निगम प्रशासन को जब घाटों पर काम शुरू नहीं करने के लिए कमिश्नर ने अल्टीमेटम दिया, तो उसने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांग ली. अब भी जिला प्रशासन यह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं कर सकी है.घाटों की सूची नहीं हो सकी जारी दो नवंबर तक सभी सुरक्षित और असुरक्षित घाटों की जानकारी पदाधिकारियों को ही नहीं, आम लोगों को प्रसार के माध्यमों के जरिये देने का निर्देश जारी हुआ था, पर यह काम नहीं हो सका. इधर कुछ घाटों को छोड़ कर अधिकतर घाटों पर समस्याएं बरकरार हैं. घाट जाने के संपर्क पथोें की हालत खराब है. अब तक सड़क बनी नहीं है, लाइटिंग की भी व्यवस्था नहीं की गयी है, इससे छठव्रतियों को घाटोें पर जाने में भी परेशानी हो सकती है. कुर्जी घाट, 83 और 88 नंबर घाट, 92 तथा 93 नंबर घाट के पथों की हालत बेहद खराब है. लाइटिंग की भी नहीं हुई व्यवस्था महावीरघाट, नौजरघाट, सीढ़ी घाट, दुल्लीघाट, मीतनघाट, आदर्शघाट सहित विभिन्न घाटों के संपर्क पथों पर लाइटिंग की व्यवस्था नहीं हुई है. इन इलाकों में शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है. छठ में इन घाटों पर व्रतियों की भीड़ जुटती है. लोग दूर-दूर से यहां अर्घ देने आते हैं. महावीरघाट पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग जुटते हैं. स्थानीय लोगों ने भी घाटों के संपर्क पथों पर लाइटिंग की समुचित व्यवस्था किये जाने की मांग प्रशासन से की है. सदर प्रखंड उप प्रमुख नीरज ने बताया कि प्रशासन को सभी घाटों को जल्द तैयार करना चाहिए, ताकि कोई परेशानी नहीं हो. छठ घाटों की अब तक की तैयारी- 18 सेक्टर में बंटे पटना के 88 छठ घाट- 1 नवंबर से छठ घाटों के काम शुरू करने के निर्देश- 12 नवंबर तक हर हाल में पूरा होना है छठ घाट का काम- 12 नवंबर को ही होगा निरीक्षण- अव्यवस्था पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई(नोट : हर घाट की बेहतर सफाई, बड़े घाट पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, वॉच टावर, वाहन पार्किंग, अतिक्रमण मुक्त रास्ता और प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश)\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें