मोबाइल के कवर भी लुभानेवालेपटनादीपावली को लेकर बाजार पूरे तरीके से सज गये है. हर कोई कुद न कुछ नया खरीदना चाहता है. कोई होम अपलायंसेज ला रहा है तो कोई नई कार, बात अगर एक्सेसरीज की करें तो दीपावली में मोबाइल फोन कवर भी एक से बढ़ कर एक सुंदर और खूबसूरत डिजायंस मार्केट में उपलब्ध है तो चलिए आपको बताते है क्या कुछ आज कल मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है. कार्टून कैरेक्टर्स लर्क्स के लिए भी छोटा भीम, डोनल्ड डक, टॉम एंड जैरी, हैरी पॉटर, ओगी के भी कवर मार्केट में उपलब्ब्ध है़1़ ट्रांसपरेंट कवर – यह कवर बिल्कुल ट्रांसपरेंट (पारदर्दी) होता है़ इसके आर-पार सब कुछ दिखता है़ यह मार्केट में उजला, आसमानी और गुलाबी रंग में आसानी से मिल जायेगा़ इसकी कीमत 100 रु से लेकर 200 तक है.2़ मेटल कवर – यह कवर मेटल का बना होता है. इसका मेटालिक लुक काफी शानदार देखने में लगता है. यह अभी काले रंग में ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसकी कीमत 130 से 240 रुपया तक है़3़ 3डी कवर – इस तरह के कवर में ज्यादातर लोग सिनरी पसंद कर रहें हैं. यह दो-तीन रंगों में मिल जायेगा. इसमें दो-तीन सिंस चेंज होते है़ यह आपको 150 से 450 रुपया तक मिल जायेंगे़ 4़ एडी कवर – इस कवर को खास एडी से डिजायंस किया गया है़ यह सभी रंगों में उपलब्ध है़ यह एडी कवर आपको 100 रुपये से 500 तक में मिल जायेंगे़5़ प्रिंटेड कवर – इस तरह के कवर में ज्यादातर लोगों को किले, महल, मोर, पहाड़ के सिंस पसंद कर रहे है़ यह कवर आपको 200 से 450 तक मिल जायेंगे़6़ वाटर प्रिंट – वाटर प्रिंट कवर कि खासियत यह है कि यह प्रिंट वाटर प्रुफ है, इस प्रिंट की पेंटिंग ज्यादातर मिथिला पेंटिंग मधुबनी पेंटिंग है़ इसकी कीमत 250 से 750 रुपये है़7़ रेडियम – रेडियम कवर की खासियत यह है कि यह अंधेरे में चमकेगा़ यह रेडियम कवर आपको हर रंग में मिल जायेगा़ लोग ज्यादातर हरा और ब्लू पसंद कर रहे है़8़ फ्लिप कवर – इस तरह के कवर भी लोगों को काफी पसंद आ रहे है. इसमें लड़कों को उजला और काला ज्यादा पसंद है लड़कियां लाल और पर्पल ज्यादा पसंद करती है़ 9़ डायरी कवर – कुछ लोगों को डायरी कवर भी काफी पसंद आते है इसे कुछ खास तरीके से भी डिजाइन किया गया है़ इसमें भी हर कलर उपलब्ध है़ दीपावली के अवसर पर हर जगह मोबाइल एक्ससरीज पर डिसकाउंट दिये जा रहे है़ जिसमें आपको 20 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक छुट मिल जायेंगे़मोर्या लोक काॅम्पलेक्स दीपावली को ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने काफी नये डिजायंस मंगवायें है़ यह लोगों को काफी पसंद आ रहे है़मो़ मोजाहिद (मोर्या कम्यूनिकेशन)
BREAKING NEWS
मोबाइल के कवर भी लुभानेवाले
मोबाइल के कवर भी लुभानेवालेपटनादीपावली को लेकर बाजार पूरे तरीके से सज गये है. हर कोई कुद न कुछ नया खरीदना चाहता है. कोई होम अपलायंसेज ला रहा है तो कोई नई कार, बात अगर एक्सेसरीज की करें तो दीपावली में मोबाइल फोन कवर भी एक से बढ़ कर एक सुंदर और खूबसूरत डिजायंस मार्केट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement