30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजाइनर सिनरी से करें दीवारों को डेकोरेट

डिजाइनर सिनरी से करें दीवारों को डेकोरेटलोग दीवारों पर वॉल सिनरी और वॉल पेंटिंग लगा रहे हैंलाइफ रिपोर्टर पटना दीवाली के अवसर पर घर को डेकोरेट करने के लिए फाइनल टच दिया जा रहा है. हर कोई एक पर एक बेहतरीन तरीके अपना रहा है. इसके लिए लोग वॉल सिनरी, वॉल पेंटिंग लगा रहे हैं. […]

डिजाइनर सिनरी से करें दीवारों को डेकोरेटलोग दीवारों पर वॉल सिनरी और वॉल पेंटिंग लगा रहे हैंलाइफ रिपोर्टर पटना दीवाली के अवसर पर घर को डेकोरेट करने के लिए फाइनल टच दिया जा रहा है. हर कोई एक पर एक बेहतरीन तरीके अपना रहा है. इसके लिए लोग वॉल सिनरी, वॉल पेंटिंग लगा रहे हैं. हर पेंटिंग कुछ कहता है. हॉल में पेंटिंग लगाने से घर की खूबसूरती बढ़ जाती है. मार्केट में हर कोई तरह-तरह के प्रोडक्ट्स खरीदने में लगा है. खरीदारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दीवारों को डेकोरेट करने के लिए मार्केट में काफी सुंदर आकर्षक और डिजाइनर सिनरी उपलब्ध है. सिनरी जो आपके घर की दीवारों की सुंदरता को बढ़ा देगी. मौर्या लोक स्थित शॉप बिहार इंपोरियम में काफी सुदंर और आकर्षक डिजाइनर वाली हैंडमेड सिनरी मिल रही है. शॉप में मधुबनी आर्ट, सिक्की आर्ट, टिकुली आर्ट से बनी सिनरी मिल रही है. इसके अलावा जूट के कपड़ों की सिनरी भी मिल रही है. मिथिला से मधुबनी प्रिंट की विभिन्न डिजाइन बनायी गयी है. ये डिजाइन सिल्क, कागज, कॉटन, खादी, हार्ड बोर्ड पर बनायी गयी हैं. वहीं टिकुली आर्ट ज्यादातर हार्ड बोर्ड पर बनायी जाती हैं. शॉप में जूट के कपड़ों पर हट की डिजाइन बनी है. इसमें काफी सुदंर दृश्य को देखने को मिल रहा है. मधुबनी प्रिंट के डिजाइनअर्धनारीश्वर डिजाइन- मधुबनी प्रिंट में अर्धनारीश्वर की डिजाइन बनायी गयी है. इसमें भगवान शंकर-पार्वती के शरीर के आधे हिस्से को दिखाया गया है. इसकी कीमत 4, 400 रुपये है. कोहबर डिजाइन- शादी-ब्याह में इस्तेमाल किये जाने वाले कोहबर की डिजाइन मधुबनी प्रिंट में की गयी है. महिलाओं को कोहबर डिजाइन काफी पसंद आ रही है. शादी में इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसकी कीमत 2, 500 रुपये है.डोली डिजाइन- मधुबनी पेंटिंग के तहत सिल्क के कपड़े पर डोली डिजाइन बनायी गयी है. पेंटिंग में डोली दिखायी गयी है जिसमें दुल्हन बैठी है. काफी सुदंर और मनमोहक दृश्य दिखाया गया है. इसकी कीमत 2, 500 रुपये है. राम-सीता स्वयंवर डिजाइन- इस डिजाइन में राम-सीता के स्वयंवर में भगवान राम-सीता के शादी के दृश्य को दिखाया गया है. कागज के ऊपर मधुबनी आर्ट प्रिंट किया गया है. यह डिजाइन लोगों को काफी भा रहा है. इसकी कीमत 1, 250 रुपये रखी गयी है. मां काली डिजाइन- इसमें कपड़े पर मां काली के बड़े रूप को दिखाया गया है. वहीं हार्ड बोर्ड पर मां दुर्गा के नौ रूपों की डिजाइन बनायी गयी है. डिजाइन मधुबनी पेंटिंग में बनायी गयी है. इसकी कीमत 1, 600 रुपये रखी गयी है. बाइट 1. मधुबनी प्रिंट की डिमांड दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन डिजाइन मौजूद हैं. वहीं लोगों की पसंद को देखते हुए अब मधुबनी प्रिंट में ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन बनाये जा रहे हैं. फेस्टिवल सीजन होने के कारण मधुबनी प्रिंट की सिनरी ज्यादा बिक रही है. कृष्ण कांत लालबिहार इंपोरियम, मौर्या लोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें