पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए वोटिंग जारी है. वोटरों में इस चरण को लेकरजबरदस्त उत्साह है. सीमांचल, कोसी मिथिलांचल के नौ जिलों मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा के कुल 57 विधानसभा क्षेत्रों में आज जारी मतदान मेंदोपहर केएक बजे तक 39 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. जबकि दोपहर 3 बजे तक 51.85 प्रतिशत वोटिंग हुई.इस बीच अररिया के जोकीहाट के बूथ नंबर 65 पर दो राउंड फायरिंग हुई और मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गये हैं और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि यहां मतदान जारी है. वहीं दरभंगा में वार्ड नंबर 33 की पार्षद के पति चंदन गुप्ता को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि कटिहार जिले के कोढा विधानसभा क्षेत्र के दयालपुर गांव के बूथ नंबर 32 व 33 पर वोटिंग की लिए लाठियां चली हैं. यहां वोटरों की नाराजगी के कारण लाठी चली. बाद में डीएम व एसपी ने घटना स्थल पर पहुंच कर हालात को संभाला. उधर, कुछ जगहों पर वोटिंग का लोगों ने विकास नहीं होने के कारण बहिष्कार किया है. उधर, जनअधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव बीमार हो गये हैं और रात से आइसीयू में भर्ती हैं. मालूम हो कि आज उन्हीं के प्रभाव वाले इलाके में मतदान हो रहा है.
इस चरण का चुनाव सबसे रोमांचक है और माना जा रहा है कि इसी चरण में यह तय होगा कि सत्ता की कुंजी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठजोड़ के हाथ में जायेगी या फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागंठबंधन के हाथ में. इस सबसे अहम व बड़े फेज में कई फैक्टर निर्णायक होंगे. जैसे पप्पू यादव की जनअधिकारी पार्टी व तीसरा मोर्चा, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व असुद्दीन ओवैसी की एआइएमआइएम.
जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने मधेपुरा शहर के आदर्श मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 186 पर जाकर मतदान किया जबकि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सुपौल शहर के कोसी प्रोजेक्ट से संबंधित एक मतदान केंद्र पर कतार में शामिल होकर वोट डाला.
बिहार विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव के तहत आज जारी मतदान में कुल 1 1. 55,43,594 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 1.55,36,660 सामान्य मतदाता और 6,934 सेवा मतदाता हैं. सामान्य मतदाताओं में 81,84,948 पुरुष और 73,51,277 महिलाएं शामिल हैं.
लक्ष्मणन ने बताया कि सुचारु रुप से मतदान सम्पन्न कराने के लिए 14,709 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा 74469 मतदानकर्मियों की तैनाती के साथ मतदान के लिए 14,709 कंट्रोल यूनिट, 18,866 बैलेट युनिट और 2,707 वीवीपैट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि जिन 57 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है उनमें से 55 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक तथा सहरसा जिला के नक्सल प्रभावित दो विधानसभा क्षेत्रों सिमरी बख्तियारपुर और महिषि में सुरक्षा कारणों और एहतयात के तौर पर मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक निर्धारित किया गया है.