पटना : डाकबंगला चौराहा स्थित वाउज मारुति शो रूम के एमडी राकेश प्रसाद पुलिस के फंदे में फंसते दिख रहे हैं. कोतवाली और शास्त्रीनगर में एफआइआर दर्ज होने के बाद बुधवार को कोर्ट में 164 के तहत बयान कराया. कोर्ट के सामने महिला मैनेजर, एसेसरीज मैनेजर राजीव कुमार व संजू कुमार ने अपना बयान दिया.
तीनों ने पुलिस केस में दर्ज आराेपों को दुहराया. महिला मैनेजर ने प्राथमिकी में लिखाया है कि एमडी ने उसके साथ शो रूम में गाली-गलौज तथा छेड़खानी की.
गौरतलब है कि वाउज मारुति शो रूम की महिला फ्लोर मैनेजर ने एमडी समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उसका आरोप है कि उनकी सेलरी नहीं दी जा रही थी, जब उन्होंने सेलरी मांगी तो शो रूम में उनके साथ गाली-गलौज की गयी. इसके बाद वह कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एमडी की पत्नी व बेटी भी आरोपित हैं.
केस उठाने की दी थी धमकी
इसके अलावा महिला मैनेजर ने शास्त्रीनगर में भी मामला दर्ज कराया. इसमें आरोप है कि दो नवंबर की रात करीब 9.15 बजे दो लोग शिवपुरी उनके घर पर पहुंचे थे और केस उठाने की धमकी दी. इस दौरान वह घर पर नहीं थी, परिवार के अन्य सदस्यों से कहा कि मैडम से कहिए केस उठा ले, नहीं तो उसकी भी इज्जत खराब कर देंगे और पूरे परिवार की भी.
इसके अलावा शो रूम के एसेसरीज मैनेजर राजीव कुमार व एक अन्य कर्मचारी संजू कुमार ने भी कोतवाली में एमडी और उनके लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया. उसमें बंधक बना कर पिस्टल के दम पर झूठा बयान लिखवाने का आरोप है.
इसमें दो बातें कबूल करायी गयी हैं. पहला, महिला मैनेजर को उकसाने का और दूसरा शो रूम का सामान चोरी से बेचने का.