Advertisement
छात्रों के दो गुट भिड़े, फायरिंग
वारदात मसौढ़ी में पथराव के दौरान कोचिंग सेंटर के गार्ड का सिर फटा, तीन अन्य जख्मी मसौढ़ी : मसौढ़ी के गांधी मैदान स्थित आरक्षण कोचिंग सेंटर में बुधवार की सुबह छात्रों के दो गुटों में जम कर मारपीट हो गयी इस दौरान एक पक्ष द्वारा चार राउंड हवाई फायरिंग किये जाने की भी बात सामने […]
वारदात मसौढ़ी में पथराव के दौरान कोचिंग सेंटर के गार्ड का सिर फटा, तीन अन्य जख्मी
मसौढ़ी : मसौढ़ी के गांधी मैदान स्थित आरक्षण कोचिंग सेंटर में बुधवार की सुबह छात्रों के दो गुटों में जम कर मारपीट हो गयी इस दौरान एक पक्ष द्वारा चार राउंड हवाई फायरिंग किये जाने की भी बात सामने आयी है हालांकि, पुलिस फायरिंग किये जाने की बात से इनकार कर रही है़
इस घटना में कोचिंग का सुरक्षा प्रहरी संतोष कुमार का जहां सिर फट गया,वहीं एक गुट के तीन लोग जख्मी हो गये ़ इस संबंध में कोचिंग संचालक के भाई अखिलेश कुमार के बयान पर भेड़गांवा के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मसौढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोचिंग संचालक और उसी कोचिंग में कुछ दिन पहले तक पढ़नेवाला भेड़गांवा के छात्र चंदन कुमार के बीच काफी पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था़ विवाद के बाद चंदन उक्त कोचिंग को छोड़ कर रहमतगंज स्थित तारेगना कोचिंग में पढ़ने लगा़ फिर दोनों के बीच मंगलवार को भी बकझक हो गयी़ एक -दूसरे को सबक सिखाने की धमकी भी दी गयी
इसी बीच बुधवार की सुबह जब कोचिंग संचालक का भाई अखिलेश कुमार अपने अन्य कुछ छात्रों के साथ कोल्हाचक से कोचिंग आ रहा था तभी चंदन और उसके कुछ साथी वहां आ गये. दोनों ओर से जम कर मारपीट होने लगी. इस दौरान अखिलेश और उसके साथी वहां से भाग कर अपनी कोचिंग आ गये, लेकिन तभी कुछ देर बाद दूसरे गुट के दर्जन भर से अधिक लोग वहां आ धमके और कोचिंग में घुस कर मारपीट करने लगे़
इस बीच उन लोगों ने कोचिंग के छात्रों पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसमें कोचिंग का गार्ड संतोष कुमार जख्मी हो गया . साथ ही दूसरे पक्ष के विनय प्रसाद , नीतीश कुमार और हरेंद्र कुमार भी जख्मी हो गये. इसी दौरान गोली चलने लगी और देखते- देखते भगदड़ मच गयी़
बताया जाता है कि चार राउंड गोलीबारी हुई. हालांकि, तब तक पुलिस भी वहां पहुंच चुकी थी ़ इस संबंध में मसौढ़ी थानाध्यक्ष अरुण कुमार अकेला ने बताया कि छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था
फायरिंग किये जाने की बात सही नहीं है. इस संबंध में कोचिंग संचालक के भाई के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है ़ मामले की जांच की जा रही है़
दानापुर : थाना क्षेत्र की तुरहा टोली में मंगलवार की देर रात मकान खाली करने को लेकर छावनी परिषद कर्मी उमेश विश्वकर्मा व मनोज शर्मा के बीच हुई गोलीबारी में उमेश (55) व पुत्र राजीव की पत्नी शांति देवी (30) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी उमेश व शांति को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया है़ मनोज ने दहशत पैदा करने के लिए तीन-चार राउंड फायरिंग करते हुए जान मारने की धमकी पीड़ित को दी है़
जख्मी उमेश के बयान पर मनोज शर्मा , संतोष, दीपक, उसकी मां मंजू देवी , छोटू, गणेश साव, विरेंद्र, विवेक व लोथा गोप समेत नौ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है़ इस मामले में पुलिस ने मनोज के भाई दीपक को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
घटना के संबंध में जख्मी उमेश ने बताया कि वर्षों पूर्व मनोज शर्मा के पिता स्व हरेंद्र शर्मा से तुरहा टोली में मकान खरीदी थी. इसी मकान को मनोज, उसके भाई दीपक, संतोष व छोटू खाली कराने के लिए जबरन बराबर मारपीट करते थे.
मंगलवार की रात मनोज अपने भाई दीपक, संतोष व छोटू अपने समर्थकों गणेश साव, विवेक , वीरेंद्र व लोथा गोप के साथ घर में घुस कर उसके पुत्र रोहित के साथ मारपीट करने लगा़ इसका विरोध किया, तो मनोज ने पिस्तौल निकाल कर मुझ पर फायरिंग कर दी, गोली हाथ व पेट में गोली लगी है़ उमेश ने बताया कि गोली लगाने के बाद घर के दरवाजे पर वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा, तो उसके बेटे राजीव व रोहित समेत अन्य परिजन अनुमंडलीय अस्पताल ले गये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement